Akshay Kumar kesari Movie Trailer: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर आज आउट हो गया है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘केसरी’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ‘केसरी’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। सारागढ़ी की लड़ाई में 1897 में अफगानों के खिलाफ 21 सिखों ने मोर्चा खोला था और फतेह भी हासिल की थी। फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ”यह पहली बार है, जब मैं कोई वॉर फिल्म कर रहा हूं। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।” फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘केसरी’ फिल्म के जरिए ही परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने पहली बार साथ काम किया है। एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा, ”यह लंबे समय से मेरा सपना था कि मैं अक्षय कुमार के साथ काम करूं। वह भी पंजाबी हैं और मैं भी और हम एक साथ पंजाबी फिल्म कर रहे हैं।” केसरी फिल्म के निर्माता यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और सुनीर हैं।

और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें

 

Live Blog

Highlights

    13:24 (IST)21 Feb 2019
    बॉलीवुड सितारे भी फिल्म को लेकर उत्साहित

    अक्षय कुमार के 'केसरी' ट्रेलर पर बॉलीवुड सेलेब्स अपना प्यार बरसा रहे हैं। अत्रिनेत्री त्रिशा चोपड़ा ने लिखा- 'ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म क्या होगी।' फिल्म को लेकर फैन्स से लेकर बॉलीवुड सितारे तक उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    12:50 (IST)21 Feb 2019
    नील नितिन मुकेश भी 'अक्षय' से हुए प्रभावित

    नील नितिन मुकेश ने भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की तारीफ की है। नील ने लिखा- अक्षय सर ने शानदार प्रदर्शन दिया है। यह केवल ट्रेलर है।

    12:27 (IST)21 Feb 2019
    सेलेब्स को भाया केसरी ट्रेलर

    केसरी ट्रेलर को लेकर अर्जुन कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अर्जुन ने लिखा- 'क्या ट्रेलर है। भावनाओं से भरपूर और भारतीय संस्कृति को दिखाने वाला। अक्षय सर पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मैं होली का इंतजार नहीं कर सकता। केसरी की टीम को बधाई।'

    12:03 (IST)21 Feb 2019
    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का रिएक्शन

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केसरी ट्रेलर को लेकर लिखा- 'बहादुरी और साहस और अभयभीत। केसरी ट्रेलर में इन सभी बातों का मिश्रण देखने को आखिरी तक मिलता है। देशप्रेम का जोश हाई हो जाता है। विजुअल शानदार हैं।'

    11:42 (IST)21 Feb 2019
    ट्रेलर में ये है खास-

    'केसरी' फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि अक्षय कुमार किस तरह से 20 लोगों के साथ सारागढ़ी की लड़ाई में अफगानों के खिलाफ मोर्चा खोल फतेह हासिल करते हैं। ट्रेलर में केसरी रंग का अर्थ भी बखूबी दिखाया गया है। अक्षय कुमार का गुस्सैल रूप और एक्शन अवतार देखने लायक है। कुछ सीन में अक्षय कुमार ने इस तरह के एक्सप्रेशन्स दिए गए हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिलहाल ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा की एक झलक ही दिखाई गई है।

    11:37 (IST)21 Feb 2019
    फिल्म का ट्रेलर

    'केसरी' फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर जाहिर करनी शुरू कर दी हैं। लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया है।