Tamilrockers Leaks Kesari Full Movie Online to Download: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी(Kesari) पाइरेसी का शिकार हो गई है। पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) ने केसरी को ऑनलाईन लीक कर दिया है। तमिल रॉकर्स की वेबसाइट से लोग केसरी का पाइरेटेड वर्जन डाउनलोड करके देख रहे हैं। इससे पहले भी अक्षय कुमार की फिल्म को तमिलरॉकर्स निशाना बना चुका है। दरअसल दिसम्बर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 को भी तमिल रॉकर्स ने रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था।
बता दें कि तमिलरॉकर्स पहले सिर्फ साउथ की फिल्में ही लीक करता था लेकिन पिछले काफी समय से उसने हिंदी फिल्मों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पाइरेसी को लेकर कई बार फिल्म मेकर्स का एसोसिएशन पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। कोर्ट ने निर्देश भी दिया था कि पाइरेसी करने वाली वेबसाइट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद भी तमिलरॉकर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण बनी अक्षय कुमार की केसरी। केसरकी को रिलीज के चंद घंटों में ही तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है।
21 मार्च को रिलीज हुई केसरी में अक्षय कुमार के साथ परिणिती चोपड़ा भी हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह ने किया है। केसरी साल 2019 मे अक्षय की रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 2.0 थी जो दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी। 2.0 में अक्षय के साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने स्क्रीन शेयर किया था।
फिलहाल केसरी को 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में माना जा रहा है। ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहाना सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। 12 सितंबर, 1897 में सारागढ़ी का युद्ध का हुआ था। इस युद्ध में एक आर्मी पोस्ट पर ब्रिटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात थे और उन पर 10 हजार अफगानों ने हमला कर दिया था। इस युद्ध में सरदारों का नेतृत्व हवलदार ईशर सिंह ने किया। 10 हजार अफगानी आक्रमणकारिय़ों के हमले के बाद भी सरदार लड़ाकों ने भागने की बजाय उनसे डट कर सामना करते रहे।

