Kesari Box Office Collection Day 1: फिल्म केसरी ने आते ही धूम मचा दी है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ओपनिंग डे पर साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। होली के खास मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म अपने नाम की तरह हर किसी को अपने रंग में रंग रही है। फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए पूरे जोश के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म केसरी ने अपने ओपनिंग डे पर 21.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने 16.70 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन के अंदर 37.76 करोड़ रुपए काम लिए हैं।

बता दें, फिल्म केसरी ने साल 2019 की बेस्ट टॉप ओपनर में अपना नाम सबसे ऊपर लिखवाया है। इस फिल्म के बाद 19.40 करोड़ के साथ गली बॉय का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है। तीसरे नंबर पर फिल्म टोटल धमाल है जिसने 16.50 करोड़ रुपए कमाए थे। चौथे नंबर पर कैप्टन मार्वल है जिसने 13.01 करोड़ रुपए कमाए थे।

Live Blog

12:55 (IST)23 Mar 2019
केसरी साल 2019 में अक्षय की पहली रिलीज

केसरी साल 2019 मे अक्षय की रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 2.0 थी जो दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी। 2.0 में अक्षय के साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने स्क्रीन शेयर किया था

12:34 (IST)23 Mar 2019
अक्षय की फिल्म हो गई लीक...

हाल ही में अक्षय की ये फिल्म लीक होने की खबर आई है। तमिल रॉकर्स की वेबसाइट से लोग केसरी का पाइरेटेड वर्जन डाउनलोड करके देख रहे हैं। इससे पहले भी अक्षय कुमार की फिल्म को तमिलरॉकर्स निशाना बना चुका है। दरअसल दिसम्बर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 को भी तमिल रॉकर्स ने रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था।

11:58 (IST)23 Mar 2019
तीसरे और चौथे दिन KESARI पर होगी पैसो की बारिश

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं। तरण के मुताबिक फिल्म ने टोटल 37.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म दूसरे दिन में मजबूती से सिनेमाघरों में टिकी हुई है। माना जा रहा है कि तीसरे और चौथे दिन फिल्म और भी बड़ा नंबर स्कोर कर सकती है। 

11:54 (IST)23 Mar 2019
देखें दूसरे दिन कितनी हुई केसरी की कमाई...

केसरी ने गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी अच्छा खासा पैसा जुटाया है। देखें दूसरे दिन कितनी हुई केसरी की कमाई...

11:22 (IST)23 Mar 2019
केसरी ने की सबसे ज्यादा कमाई....

इन सभी फिल्मों के बाद अक्षय की केसरी ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म का क्या कलेक्शन रहा इसपर नजर बनी हुई है।

11:21 (IST)23 Mar 2019
जॉली एलएलबी 2 ने भी ओपनिंग डे पर किया था धमाल..

अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी की हुई थी इतनी कमाई... अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 10 फरवरी 2017 को सिनेमाघरों में आई थी।अ क्षय कुमार के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला और हुमा थे। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.2 करोड़ रुपए कमाए ।

11:20 (IST)23 Mar 2019
हाउसफुल 2 देखने जब पहुंचे थे दर्शक, हाउस मिले थे फुल, पहले दिन हुई थी इतनी कमाई...

हाउसफुल 2 हाते ही सिनेमाघरों पर छा गई थी। 6 अप्रैल 2012 को रिलीज हुई अक्षय कुमार, असिन, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़ स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपए कमाए थे।

10:55 (IST)23 Mar 2019
अक्षय की 'रूस्तम' ने फैन्स के बीच मचा दी थी धूम

अक्षय कुमार स्टारर रूस्तम ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों में जमाकर बैठाया था। 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई रुस्तम में अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज़, ईशा गुप्ता थे । फिल्म ने ओपनिंग - 14.11 करोड़ रुपए से की थी।

10:39 (IST)23 Mar 2019
बॉस वाले रुबाब में अक्षय ने मारी थी एंट्री, फिल्म ने पहले दिन कमाए थे इतने करोड़

अक्षय की फिल्म बॉस 16 अक्टूबर 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय बॉस वाले रुबाब में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने भी धमाल मचाया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.5 करोड़ रुपए कमाए थे। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी, शिव पंडित भी थीं।

10:20 (IST)23 Mar 2019
राउडी राठौर की मूछों पर फिदा हो गए थे फैन्स, ओपनिंग डे पर फिल्म ने की थी इतनी कमाई...

फिल्म राउडी राठौर ने भी दर्शकोंका खूब दिल जीता था। फिल्म 1 जून 2012 को रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी थीं। अक्षय की इस डबल रोल वाली फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.10 करोड़ रुपए कमाए थे।

10:14 (IST)23 Mar 2019
ब्रदर्स ने भी किया था कमाल...

अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ब्रदर्स रिलीज़ 14 अगस्त 2015 को रिलीड हुई थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज़ भी थे। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.20 करोड़ से अपना खाता खोला था।

10:01 (IST)23 Mar 2019
हाउसफुल 3 आते ही सिनेमाघरों में मचा चुकी थी धमाल..

हाउसफुल 3 3 जून 2016 को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज़, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन भी थे। इस फिल्म ने ओपनिंग -डे पर15.21 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

09:56 (IST)23 Mar 2019
2.0 ने ओपनिंग डे पर किया था ये धमाल

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

09:56 (IST)23 Mar 2019
AKSHAY की 'सिंह इज ब्लिंग' ने की थी इतनी कमाई...

अक्षय की सिंह इज़ ब्लिंग 2 अक्टूबर 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंगडे पर 20.67 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था। फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, लारा दत्ता जैसे सितारे थे।

09:43 (IST)23 Mar 2019
अक्षय की गोल्ड ने ओपनिंग डे पर जुटाए थे इतने करोड़...

अक्षय की गोल्ड 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार, विनीत सिंह, कुणाल कपूर, मौनी रॉय स्टार इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

09:34 (IST)23 Mar 2019
अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्... (ओपनिंग डे पर...)

फिल्म ने दूसरा रिकॉर्ड बनाया है कि -यह अक्षय की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

09:33 (IST)23 Mar 2019
अक्षय की केसरी ने बनाया ये रिकॉर्ड

माना जा रहा था कि केसरी ओपनिंग डे पर 28 से 30 करोड़ कमा सकती है। यानी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि फिल्म ने फर्स्ट डे 21.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिर भी फिल्म इस साल की ओपनिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ये तो अक्षय की फिल्म ने पहला रिकॉर्ड बनाया।

09:31 (IST)23 Mar 2019
होली के खास मौके पर रिलीज की गई KESARI को मिला लंबा वीकेंड, होगी ताबड़तोड़ कमाई

केसरी ने गुरुवार को 21.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने कितनी कमाई की इस बारे में जानने केलिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म को कमाई करने के लिए लंबा वीकेंड मिला है। ऐसे में फिल्म के पास शुक्रवार शनिवार और रविवार है। फिल्म गुरुवार को होली के खास मौके पर रिलीज की गई थी।

09:28 (IST)23 Mar 2019
अक्षय का कमाल औऱ फिल्म का धमाल जारी.....

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दर्शकों पर खूब रंग जम रहा है। फैन्स भारी संख्य़ा में ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लंबा वीकेंड होने के चलते फिल्म अपने वीकेंड ओपनिंग पर धमाल मचाएगी। पहले दिन में फिल्म ने कमाल की कमाई कर सबको हैरान कर दिया 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अक्षय की फिल्म ने दो रिकॉर्ड भी तोड़ डाले।