Akshay Kumar, Kesari Chapter 2 First Review Live: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज किया गया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले। फिल्म में दर्शकों को अक्षय की एक्टिंग के साथ ही आर माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव लगी। इसकी कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सर सी. शंकरन नायर के रोल में हैं जबकि आर माधवन जनरल डायर के वकील मकैनली के रोल में हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। वो सी. शंकरन नायर की सहयोगी वकील के रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म को देखने के बाद थिएटर में इंकलाब जिंदाबाद तक के नारे लगे। इसमें अक्षय की दमदार परफॉर्मेंस को देख लोगों का कहना है कि इससे एक्टर ने शानदार कमबैक किया है। ऐसे में अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं चलिए बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई के साथ खाता खोला।

Live Updates
07:49 (IST) 18 Apr 2025
Kesari 2 Review: अक्षय कुमार और माधवन के काम की हो रही तारीफ

केसरी 2 में अक्षय कुमार और आर माधवन अहम रोल में हैं, दोनों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।

07:47 (IST) 18 Apr 2025
Kesari 2 Review: दर्शक कर रहे हैं फिल्म की तारीफ

फिल्म देखने के बाद फैंस एक्स अकाउंट पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ”हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय को उजागर करने वाली, केसरी चैप्टर2 भारतीय फिल्म निर्माण के इतिहास में उन फिल्मों में से एक के रूप में दर्ज की जाएगी, जिसने सच्चाई के साथ-साथ संदेश को भी शानदार तरीके से पेश किया है।”

07:45 (IST) 18 Apr 2025
Kesari 2 Review: अक्षय के फैंस ने देखी केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार के कुछ लकी फैंस को केसरी चैप्टर 2 एडवांस में देखने को मिल गई और जिसने भी फिल्म देखी वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है।

07:43 (IST) 18 Apr 2025
Kesari chapter 2 Movie Review: केसरी 2 देखकर भावुक हुईं दिल्ली की सीएम रेख गुप्ता

दिल्ली में ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें यहां की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं। फिल्म देखने के बाद वो भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा,

“फिल्म ने रोंगटे खड़े कर दिए। जलियांवाला बाग की वो खूनी बैसाखी एक टीस बनकर दिल में उतर गई। उस दिन न जाने कितनी जिंदगियाँ कुर्बान हो गईं – ऐसे लोग जिनका नाम तक हमें नहीं मालूम। हमारी आज़ादी की नींव उन्हीं के खून से लिखी गई है। आज जब हम खुले आसमान के नीचे आज़ादी की सांस ले रहे हैं, तो ये हमारा फर्ज़ है कि सिर्फ़ अपने लिए नहीं, देश के लिए भी जीना शुरू करें। तन समर्पित, मन समर्पित – और यही है असली जीवन का अर्थ।” यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं…