Akshay Kumar, Kesari Chapter 2 First Review Live: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज किया गया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले। फिल्म में दर्शकों को अक्षय की एक्टिंग के साथ ही आर माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग काफी इंप्रेसिव लगी। इसकी कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सर सी. शंकरन नायर के रोल में हैं जबकि आर माधवन जनरल डायर के वकील मकैनली के रोल में हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। वो सी. शंकरन नायर की सहयोगी वकील के रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म को देखने के बाद थिएटर में इंकलाब जिंदाबाद तक के नारे लगे। इसमें अक्षय की दमदार परफॉर्मेंस को देख लोगों का कहना है कि इससे एक्टर ने शानदार कमबैक किया है। ऐसे में अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं चलिए बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई के साथ खाता खोला।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि इसने 7.84 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला है। मूवी को भारत में करीब 1000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहले दिन की खराब शुरुआत के बाद अब लोगों की नजरें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी है। देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और पहले वीकेंड में कितना बिजनेस कर पाती है।
Powered by glowing reviews and strong word of mouth, #KesariChapter2 has opened on expected lines across key markets.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2025
While the #GoodFriday holiday should've ideally resulted in a stronger Day 1 total, the noticeable rise in occupancies as the day progressed – driven by… pic.twitter.com/xEAjbe05cy
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) को 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला। अक्षय ने भी अपने काम के लिए तारीफें बटोरी। ऐसे में अब इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें पता चला है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘स्काई फोर्स’ और ‘जाट’ तक को नहीं पछाड़ पाई है। पढ़िए पूरी खबर।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की। ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी। मूवी को पॉजिटिव रिव्यू मिले। अक्षय की दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव हो सकते हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज कर दिया गया है, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 पर आधारित है। इसमें सर शंकरन नायर की उस लड़ाई को दिखाया गया है, जिसने ब्रिटिश हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी और सरेआम जनरल डायर को गिल्टी करार दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,..
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले आर.माधवन ने आमिर अंसारी का रिव्यू वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिन्होंने बताया है कि Kesari Chapter 2 देखने के बाद वो रोने लगे। फिल्म को उन्होंने अच्छा बताया है।
केसरी 2 के निर्देशक करण सिंह त्यागी की तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि करण सिंह त्यागी की इसलिए भी तारीफ करनी होगी क्योंकि उन्होंने अनन्या पांडे से भी एक्टिंग करा ली।
रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई केसरी 2। कई वेबसाइट पर ये फिल्म ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
अगर आप किन्हीं कारणों से सिनेमाघर जाकर ये फिल्म नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
अक्षय कुमार ने फिल्म के बीटीएस शेयर करते हुए फिल्म लोगों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील की है।
कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है। सी. शंकरण नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया क्यूंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 18, 2025
केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ़ एक कलाकार की… pic.twitter.com/qkW4atvmuH
मशहूर फिल्म क्रिटिक Joginder Tuteja ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ”फिल्म खत्म होने के बाद मैं 15-20 मिनट तक स्तब्ध और अवाक रहा। वीडियो शूट करने के लिए खुद को संभालने में मुझे कुछ समय लगा।”
अक्षय कुमार और आर माधवन ने अपने काम से जहां दर्शकों को इम्प्रेस किया है, वहीं एक एक्स यूजर का कहना है कि अनन्या पांडे की एक्टिंग उन्हें इरीटेट कर रही थी।
केसरी चैप्टर 2 एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखना चाहिए, ताकि सी. शंकरन नायर की वीरता को जान सकें, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के आतंक को खत्म किया। इस अनकही कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए टीम को बधाई। इसे बड़े पर्दे पर जरूर देखना चाहिए – इसे जरूर देखें – केसरी 2 सफलता की हकदार है!
केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की है। वे सी. शंकरन नायर के रूप में बेहतरीन हैं। आखिरी 20 मिनट में ताली बजाने लायक मोनोलॉग है। अनन्या पांडे सरप्राइज पैकेज हैं और उन्होंने बेहद विश्वसनीय अभिनय किया है। दूसरे हाफ़ में एक ख़ास कोर्टरूम इंटरैक्शन में वे अलग नज़र आती हैं।
केसरी 2 देखने वाले एक दर्शक ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘रुला दिया यार’।
Done with #KesariChapter2 The film's emotional impact transcends verbal description, I was moved to tears by this cinematic masterpiece.
— Atul Singh Shanu ? (@Mafiya_Singh11) April 18, 2025
" RULA DIYA YAAR "?#KesariChapter2Review pic.twitter.com/Rrs6pJiIEe
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को हार्ड हिटिंग, ग्रिपिंग और पॉवरफुल कहा है। उन्होंने इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फाइनेस्ट फिल्म कहा है। तरण ने ये भी कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह याद दिलाता है कि हमने क्या खोया है, और हमें क्या कभी नहीं भूलना चाहिए… निर्देशक करण सिंह त्यागी ने जो कहानी दिखाई है वो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक अनटोल्ड चैप्टर के साथ पूर्ण न्याय करती है।
एक दर्शक ने फिल्म देखकर लिखा, ‘केसरी चैप्टर 2 मास्टरपीस हिस्टोरिकल हिट है, करण सिंह त्यागी आउटस्टैंडिंग हैं, अक्षय कुमार ब्रिलिएंट हैं। माधवन सॉलिड फॉर्म हैं। फिल्म मस्ट वॉच है।’
केसरी चैप्टर 2 देखने वाले दर्शक इतने ज्यादा इमोशनल हो गए कि थियेटर्स में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। लोग भावुक नजर आ रहे हैं और अक्षय कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
#KesariChapter2 is a cinematic masterpiece that stirs the soul with patriotism. @akshaykumar delivers a career-defining performance—intense, powerful, and deeply inspiring. A must-watch for every Indian. Jai Hind!#KesariChapter2Review pic.twitter.com/uVXcmF2i3K
— Vinay Prabhakar (@akkivinaya) April 18, 2025
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं। लोग रोते हुए सिनेमाघर से बाहर निकल रहे हैं। फिल्म को दर्शक, क्रिटिक्स और ट्रेड हर जगह से पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।
केसरी देखकर लौटे एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” #kesarichapter2 ने तो सीधा कलेजा चीर दिया…रेटिंग 5 स्टार, थिएटर में लोग रो रहे थे, गुस्से से कांपते हुए बोले – “Akshay Kumar I love you! R. Madhavan & Ananya Panday – जान डाल दी एक्टिंग में। हर सीन एक मास्टरपीस! ”
केसरी 2 देखने वाले फैंस से अक्षय कुमार ने अपील की है कि शुरू के 10 मिनट भी ना मिस करें, क्योंकि बहुत जरूरी पार्ट है शुरू में जो आपको देखना जरूरी है।
पुनीत सिंह नाम के एक दर्शक ने केसरी चैप्टर 2 की समीक्षा करते हुए लिखा है: “केसरी चैप्टर 2 देशभक्ति, शक्ति और गर्व का एक सिनेमाई विस्फोट है! अक्षय कुमार और आर माधवन का प्रदर्शन शानदार है, और करण सिंह त्यागी का निर्देशन लाजवाब है। यह एक महाकाव्य सीक्वल है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए!”
जिन भी दर्शकों ने फिल्म देखी वो केसरी 2 को मास्टरपीस कह रहे हैं। फिल्म की सिर्फ और सिर्फ तारीफ हो रही है।
विक्की कौशल ने सेलेब्स प्रीमियर में केसरी 2 देखी और फिल्म की तारीफ की है। एक्टर ने लिखा है, ‘डोंट मिस’।
फिल्म देखकर आए एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”शब्द नहीं हैं… क्या शानदार फिल्म थी! ्षयकुमार ने ऐसा अभिनय किया है जो सीधे दिल को छू जाए – वाकई में अवॉर्ड जीतने लायक! हर भारतीय को ज़रूर देखनी चाहिए।”
केसरी 2 देखकर बाहर निकले दर्शकों से जब मूवी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इसे एक्सीलेंट फिल्म कहा। दर्शकों का कहना है कि फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
पब्लिक फिल्म को खूब पसंद कर रही है। फैंस इसे वेल रिसर्च्ड फिल्म बता रहे हैं। माधवन और अक्षय के काम की तारीफ हो रही है। लोगों ने इसे एक्सीलेंट फिल्म कहा। फैंस का कहना है कि इस तरह की फिल्में बननी चाहिए। लोगों की आंखों में आंसू दिखें और उन्होंने सबको ये फिल्म देखने को कहा है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करके दिखाया कि कैसे फिल्म देखने के बाद लोगों ने केसरी 2 के लिए स्टैंडिंग ओवैशन दिया।
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”केसरी चैप्टर 2 भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों के लिए एक शक्तिशाली, गहराई से प्रभावित करने वाली फिल्म है। यह मनोरंजक कहानी आपको कोर्ट रूम के बीच में ले जाती है, जहाँ अक्षय कुमार वकील सर सी. शंकरन नायर जी की भूमिका निभाते हुए, जालियाँवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाने के लिए छल और झूठ के जाल को तोड़ते हैं, यह हर भारतीय के लिए देखना ज़रूरी है। यह हमारे इतिहास का एक ऐसा अध्याय था, जिसके खुलने का लंबे समय से इंतज़ार था। यह फिल्म जो शक्तिशाली रूप से एकजुट करने वाला संदेश देती है, उसे देश भर में सभी भारतीयों तक पहुँचना चाहिए।
केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार दोपहर 2 बजे तक 1948 शोज के लिए कुल 4034 टिकटों की बिक्री हुई है, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले 12.65 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई की है। ब्लॉक सीटों की बिक्री से फिल्म ने लगभग 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। पूरे दिन की कमाई के बाद ये आंकड़ें बढ़ेंगे। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं…
अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग कल शाम मुंबई में हुई, जिसमें अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे। अनन्या पांडे भी स्क्रीनिंग में मौजूद थीं। उनके अलावा काजोल, शरवरी वाघ, करण जौहर, सुहाना खान, ओरी, राशा थडानी, भूमि पेडनेकर, अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे शामिल हुए। सभी ने फिल्म देखकर इसकी तारीफ की।