Kesari Box Office Collection Day 9: होली के दिन अक्षय कुमार अपने फैन्स के लिए ‘केसरी’ लाए। ऐसे में अक्षय के चाहने वाले ‘केसरी’ रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। फिल्म एक हफ्ते के अंदर-अंदर 100 करोड़ रुपए कमा चुकी है। यहीं ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई है। गुरुवार को होली के खास मौके पर रिलीज की गई केसरी ने 21 मार्च को 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सोमवार को केसरी ने 8.25 करोड़ रुपए कमाए। मंगलवार को अक्षय की फिल्म ने 7.17 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने कमाए 6.52। वहीं गुरुवार को केसरी ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा शुक्रवार को फिल्म ने कमााए- 4.45 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन रहा- 110.31 करोड़ रुपए।
इस फिल्म को होली के मौके पर गुरुवार को रिलीज करना सबसेव फायदेमंद साबित हुआ। वहीं इस फिल्म के अलावा ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अक्षय की फिल्म को कुछ खास टक्कर नहीं दी। तो इसके अलावा नए हफ्ते में भी कोई खास फिल्म अक्षय की फिल्म का मुकाबला करने के लिए नहीं आई। ऐसे में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर फायदा हो रहा है।
#Kesari fares better than new releases… North circuits continue to drive the biz… Has to maintain a strong grip on [second] Sat and Sun… [Week 2] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 110.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019


अक्षय कुमार की केसरी ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.45 करोड़ रुपए कमाए। पिछले हफ्ते की कमाई मिला कर फिल्म केसरी ने 110.31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
फिल्म केसरी शूरवीरों की कहानी है जो कि अंग्रेजी हुकूमत के अंडर भी अपने स्वाभिमान के लिए लड़े, न कि अंग्रेजों के लिए।
फिल्म केसरी अब तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है। पहला- अक्षय की अब तक की बेस्ट ओपनर फिल्म। दूसरा- साल की बेस्ट ओपनर फिल्म और तीसरा- इस साल की सबसे पहले और कम दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी केसरी
केसरी के मुकाबले में इस हफ्ते तीन और फिल्में आई थीं।
खबरें आ रही हैं कि केसरी ने कर ली है इतने करोड़ की कमाई
केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि
'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना
बताते चलें, फिल्म गली बॉय ने 8वें दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखया था। वहीं फिल्म टोटल धमाल ने 9वें दिन में 100 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में केसरी ने 7 दिनों के भीतर 100 करोड़ कमा कर दिखा दिए।
2 वीक में भी धमाल मचाने को तैयार फिल्म..
अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के मैदान में कलेक्शन की जंग जीतती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी अपना नाम दर्ज करा सकती है।
फिल्म केसरी के गाने किए जा रहे बहुत पसंद...
सिखों की जांबाजी को सलाम कर रहे केसरी फैन्स...
गौरव सावंत के मुताबिक सारागढ़ी युद्ध पर बनी ये कहानी बड़े शानदार ढंग से पर्दे पर उतारी गई है...
अक्षय कुमार ने इस प्रेम के लिए अपने फैन्स को ऐसे कहा शुक्रिया...
फैन्स इस फिल्म को खुद भी देख रहे हैं और अपने बच्चों को भी दिखा रहे हैं।
जहां ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखकर प्रभावित हैं वहीं कुछ लोग फैक्ट को लेकर इस फिल्म की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं और केसरी को पचा नहीं पा रहे हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक तस्वीर पोस्ट कर फैन्स को शुक्रिया कहा साथ ही केसरी की कमाई के बारे में भी जानकारी दी।
केसरी को मिला होली पर रिलीज का फायदा
केसरी ने बना डाले हैं ये रिकॉर्ड्स....
देखें कैसा चल रहा है बॉक्स ऑफिस पर केसरी का हाल..
दर्शकों को केसरी खूब भा रही है। फैन्स इस फिल्म को अभी भी सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंच रहे हैं।