Kesari Box Office Collection Day 26: 21 मार्च को होली के मौके पर आई फिल्म केसरी ने सभी पर अपना रंग चढ़ा दिया है। ऐसे में 100 करोड़ के क्लब के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 150 करोड़ रुपए के क्लब में भी शामिल हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी। इसी के साथ ही पहले वीक में अक्षय की फिल्म ने 105.86 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे वीक में अक्षय की फिल्म ने 29.66 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे वीक में फिल्म ने 1.69 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं चौथे वीक में फिल्म ने 3.70 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है 150.91 करोड़ रुपए। ब्रेकअप की बात करें तो केसरी ने चौथे वीक में शनिवार को शुक्रवार को कमाए 70 लाख रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 1.30 करोड़ और रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 1.70 करोड़ रुपए।
#Kesari crosses ₹ 150 cr… Witnesses substantial growth on [fourth] Sat and Sun… Will add a few more crores, before #Kalank [on Wed] and #AvengersEndgame arrive… [Week 4] Fri 70 lakhs, Sat 1.30 cr, Sun 1.70 cr. Total: ₹ 150.91 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2019
अक्षय की फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त बीत चुका है। पिछले महीने होली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में अभी तक टिकी हुई है। हालांकि इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म RAW और द ताशकंद फाइल्स भी आई। लेकिन ये दोनों फिल्में इस फिल्म को टक्कर न दे पाई। अब जल्द ही 'कलंक' सिनेमाघरों में आ रही है।
फिल्म केसरी के बहुत सारे सीन्स देख कर फैन्स काफी इमोश्नल हो रहे हैं। ऐसे में फैन्स के मन में भावनाओं का समंदर बह रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी लोग अपील कर रहे हैं।
फिल्म केसरी के बहुत सारे सीन्स देख कर फैन्स काफी इमोश्नल हो रहे हैं। ऐसे में फैन्स के मन में भावनाओं का समंदर बह रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी लोग अपील कर रहे हैं।
फैन्स अपने फेवरेट हीरो की फिल्म की बेहतरीन कमाई का बखान करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में ट्विटर पर लगातार इस तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं...
फैन्स के सिर 'केसरी' की दीवानगी चढ़ कर बोल रही है। मतलब केसरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फैन्स का कहना है कि फिल्म हर युवा को देखनी चाहिए।
फिल्म केसरी के 150 करोड़ छूने की खुशी में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का गाना मिट्टी का फीमेल वर्जन भी रिलीज किया है। इस गाने को खुद परिणीति ने अपनी आवाज दी है। सिंपल और बेहद खूबसूरत गाने को गाती हुईं परिणीति भी पूरे फील के साथ इस गाने को गा रही हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए कमा कर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई से अक्षय कुमार के फैन्स बेहद खुश हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार पोस्ट कर कर रहे हैं। केसरी की सफलता से अक्षय के फैन्स को बेहद खुशी हुई है।