Kesari Box Office Collection Day 26: 21 मार्च को होली के मौके पर आई फिल्म केसरी ने सभी पर अपना रंग चढ़ा दिया है। ऐसे में 100 करोड़ के क्लब के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 150 करोड़ रुपए के क्लब में भी शामिल हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी। इसी के साथ ही  पहले वीक में अक्षय की फिल्म ने 105.86 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे वीक में अक्षय की फिल्म ने 29.66 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे वीक में फिल्म ने 1.69 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं चौथे वीक में फिल्म ने 3.70 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है 150.91 करोड़ रुपए। ब्रेकअप की बात करें तो केसरी ने चौथे वीक में शनिवार को शुक्रवार को कमाए 70 लाख रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 1.30 करोड़ और रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 1.70 करोड़ रुपए।

Live Blog

10:55 (IST)16 Apr 2019
केसरी को टक्कर नहीं दे पाई कोई नई रिलीज, अब आ रही है 'कलंक'

अक्षय की फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त बीत चुका है। पिछले महीने होली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में अभी तक टिकी हुई है। हालांकि इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म RAW और द ताशकंद फाइल्स भी आई। लेकिन ये दोनों फिल्में इस फिल्म को टक्कर न दे पाई। अब जल्द ही 'कलंक' सिनेमाघरों में आ रही है।

10:32 (IST)16 Apr 2019
फैन्स कर रहे अपील -देख आओ केसरी

फिल्म केसरी के बहुत सारे सीन्स देख कर फैन्स काफी इमोश्नल हो रहे हैं। ऐसे में फैन्स के मन में भावनाओं का समंदर बह रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी लोग अपील कर रहे हैं। 

10:32 (IST)16 Apr 2019
फैन्स कर रहे अपील -देख आओ केसरी

फिल्म केसरी के बहुत सारे सीन्स देख कर फैन्स काफी इमोश्नल हो रहे हैं। ऐसे में फैन्स के मन में भावनाओं का समंदर बह रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी लोग अपील कर रहे हैं। 

10:08 (IST)16 Apr 2019
अपने फेवरेट हीरो की फिल्म की बेहतरीन कमाई का बखान कर रहे फैन्स

फैन्स अपने फेवरेट हीरो की फिल्म की बेहतरीन कमाई का बखान करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में ट्विटर पर लगातार इस तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं...

10:03 (IST)16 Apr 2019
फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रही 'केसरी' की दीवानगी...

फैन्स के सिर 'केसरी' की दीवानगी चढ़ कर बोल रही है। मतलब केसरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फैन्स का कहना है कि फिल्म हर युवा को देखनी चाहिए।

09:56 (IST)16 Apr 2019
परिणीति ने गाया 'मिट्टी' का फीमेल वर्जन

फिल्म केसरी के 150 करोड़ छूने की खुशी में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का गाना मिट्टी का फीमेल वर्जन भी रिलीज किया है। इस गाने को खुद परिणीति ने अपनी आवाज दी है। सिंपल और बेहद खूबसूरत गाने को गाती हुईं परिणीति भी पूरे फील के साथ इस गाने को गा रही हैं। 

09:39 (IST)16 Apr 2019
केसरी की सफलता से अक्षय के फैन्स बेहद खुश

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए कमा कर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई से अक्षय कुमार के फैन्स बेहद खुश हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार पोस्ट कर कर रहे हैं। केसरी की सफलता से अक्षय के फैन्स को बेहद खुशी हुई है।