Kesari Box Office Collection Day 25: होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सिनेमाघरों में अभी भी अपना दबदबा कायम किए हुए है। इस फिल्म के आगे अब तक जॉन अब्राहम की फिल्म RAW और द ताशकंद फाइल्स भी रिलीज हुईं। लेकिन नई फिल्मों की रिलीज का केसरी के कलेक्श पर कोई फर्क देखने को नहीं मिला। अभी भी फिल्म केसरी जमकर थिएटर्स पर खड़ी है। दर्शक लगातार इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं।
हर वीकेंड अक्षय की फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। पहले वीक में अक्षय की फिल्म ने 105.86 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे वीक में अक्षय की फिल्म ने 29.66 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे वीक में फिल्म ने 1.69 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं चौथे वीक में फिल्म ने 3.70 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म की कमाई का ग्रैंड टोटल हो चुका है- 150.91 करोड़ रुपए।
#Kesari biz at a glance…
Week 1: ₹ 105.86 cr [8 days]
Week 2: ₹ 29.66 cr
Week 3: ₹ 11.69 cr
Weekend 4: ₹ 3.70 cr
Total: ₹ 150.91 cr
India biz. HIT.#Kesari benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 4
₹ 100 cr: Day 7
₹ 150 cr: Day 25
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2019
Highlights
केसरी अपने कलेक्शन के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। देखें टोटल कलेक्शन
फैन्स के सिर 'केसरी' की दीवानगी चढ़ कर बोल रही है। मतलब केसरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फैन्स का कहना है कि फिल्म हर युवा को देखनी चाहिए।
केसरी के फैन्स दावे के साथ कह रहे हैं कि 25वें दिन में ये फिल्म 150 करोड़ कमा सकती है। अक्षय ने पहले भी अपने फैन्स का इतना प्यार देख कर उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहा था।
अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर फैन्स कह रहे हैं कि 'अक्की की ये फिल्म और भी कमाई करेगी। ऐसा ही चलता रहा तो केसरी 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। '
दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही केसरी अब कुछ ही दिनों में 150 करोड़ के क्लब में भी अपना नाम दर्ज करा लेगी। ऐसे में अक्षय के फैन्स काफी प्राउड फील करते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर लगातार फैन्स ट्वीट कर अक्षय को बेस्ट बता रहे हैं।
दर्शक लगातार इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म 24 दिनों के अंदर कुल 149.61 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
'केसरी' फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। फिल्म को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
केसरी सिनेमाघरों में पूरे दमखम के साथ सिनेमाघरों में खड़ी दिख रही है। फिल्म केसरी ने अब तक अच्छी खासी कमाई कर ली है। जल्द ही ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।