Kesari Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार की ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म रिलीज के चौथे वीक में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म का 24 दिनों तक कुल कलेक्शन 149 करोड़ 61 लाख रुपए हो गया है। केसरी की बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई करने में सफल हुई है। हालांकि शनिवार यानी 13 अप्रैल को फिल्म ने 1 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की है। 12 अप्रैल को फिल्म 65 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही थी। ‘केसरी’ अक्षय कुमार की साल 2019 की पहली हिट साबित हुई है। इसके अलावा उनकी ‘मिशन मंगल’, ‘गुड न्यूज’ और ‘हाउसफुल 4’ भी इस साल रिलीज होनी हैं। ‘केसरी’ फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। फिल्म को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    14:38 (IST)14 Apr 2019
    फिल्म ने रुलाया

    वीकेंड में केसरी को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रही है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और यह फिल्म आपको रूला देती है।

    14:02 (IST)14 Apr 2019
    शोज में गिरावट

    केसरी रिलीज के चौथे वीक में भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि चौथे वीक में फिल्म के शोज में थोड़ी गिरावट आई है।

    13:31 (IST)14 Apr 2019
    फिल्म को मिल रहे दर्शक

    अक्षय कुमार की केसरी को रिलीज के 24 दिनों के बाद भी दर्शक मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में भी सफल हो रही है। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा था कि फिल्म को देखने में मैंने देरी कर दी है। लेकिन मैं गलत थी क्योंकि सिनेमाघरों में काफी भीड़ थी।

    12:52 (IST)14 Apr 2019
    केसरी को मिलेगा अवॉर्ड

    अक्षय कुमार की केसरी को दर्शक उनके करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस बता रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा- केसरी को देखा और फिल्म शानदार है। अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। अवॉर्ड तो बनता है।

    12:25 (IST)14 Apr 2019
    अक्षय के फैन्स की अपील

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अक्षय के फैन्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिन्होंने अभी तक केसरी नहीं देखी है, वह फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें।

    11:50 (IST)14 Apr 2019
    फिल्म की जमकर तारीफ

    अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। माना जा रहा है कि रविवार की कमाई को मिलाकर फिल्म 150 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म को देखने के बाद लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    11:11 (IST)14 Apr 2019
    फिल्म को लेकर है गर्व

    केसरी को लेकर एक यूजर ने लिखा- फिल्म अब पर अपने अंतिम पड़ाव में है। फिल्म का सफर बॉक्स ऑफिस पर देखकर अच्छा लगा। एक पंजाबी होने पर गर्व है। माना जा रहा है कि फिल्म रविवार को 1 करोड़ की कमाई करने में सफल हो सकती है।

    10:38 (IST)14 Apr 2019
    फिल्म का कुल कलेक्शन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने शनिवार को 1 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 149 करोड़ 61 लाख रुपए हो गया है।

    09:59 (IST)14 Apr 2019
    अक्षय की फिल्में साबित होंगी हिट

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गाने भी लोगों का दिल छू रहे हैं। केसरी के बाद अक्षय कुमार के फैन्स का मानना है कि उनकी आने वाली सभी फिल्में हिट साबित होगी।

    09:06 (IST)14 Apr 2019
    150 करोड़ में मारेगी एंट्री

    ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म केसरी को लेकर आखिरकार वह दिन आ ही गया है, जब फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। माना जा रहा है कि फिल्म आज यानी 24 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 150 करोड़ की कमाई कर लेगी।