Kesari Box Office Collection Day 22: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सिनेमाघरों में अभी भी अपने कदम जमाए हुए है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा रही है। 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज की गई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया था। तभी से लेकर अब तक फिल्म का ये ही जलवा कायम है। 10 अप्रैल तक फिल्म ने 146 करोड़ रुपए की कमाई की थी। माना जा रहा है कि अपकमिंग वीकेंड पर फिल्म 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल होकर दिखा सकती है।
वहीं सिनेमाघरो में आई जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की फिल्म RAW की वजह से कहीं न कहीं फिल्म केसरी के कलेक्शन पर फर्क पड़ा है। फिल्म RAW को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ये दोनों ही फिल्म राष्ट्रवाद और देशभक्ति से लबरेज हैं। ऐसे में फिल्म देखने सिनेमाघरों में दर्शक लगातार पहुंच रहे हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी लाइफटाइम 160 करोड़ कलेक्ट कर सकती है।
ट्रेड पंडितों के मुताबिक, आने वाले वीक में भी फिल्म की कमाई जारी रहेगी।
केसरी फिल्म का क्लाईमैक्स और गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। दर्शकों का कहना है कि केसरी 2019 की सबसे अच्छी फिल्म रहेगी।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह केसरी को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं। अक्षय कुमार के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं और फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 80-100 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जाता है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म में उन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इसमें अक्षय की अदाकारी बेहद शानदार है।
इस बीच अक्षय और सलमान खान के फैन्स आपस में भिड़ते भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां केसरी फिल्म की खूब तारीफें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म केसरी को ट्रोल करने की कोशिश में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। वहीं अक्षय के फैन्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ कमाएगी। इसके अलावा फिल्म में दिखाए गए हिस्टोरिकल फैक्स में छेड़छाड़ को लेकर बात कही जा रही है।
केसरी देखने के बाद कई सिख अपने बच्चों को केसरी रंग की पगड़ी पहना कर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करते दिखा। इतना ही नहीं इन तस्वीरों को देख अक्षय कुमार ने भी अपने ट्वविटर से उन्हें रीट्वीट किया। ऐसे में अक्षय अपने फैन्स की इस फैन नवाजी से काफी खुश हैं।
अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले दिन में ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी थी। यह फिल्म साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई थी। वहीं फिल्म केसरी अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी।
फिल्म केसरी में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी हैं। इस फिल्म में सभी कलाकारों की अदाकारी को खूब सराहा गया। इस फिल्म को अक्षय की बेहतरीन फिल्मों में सबसे टॉप की फिल्म कहा जा रहा है। ऐसे में अक्षय के फैन्स इस फिल्म को कई बार सिनेमाघरों में देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन्स पोस्ट कर बता रहे हैं कि वह फिल्म केसरी को अब तक 3 से 4 बार देख आए हैं। जबकि सामान्य लोगों को फिल्म यकीनन फिल्म पसंद आई। लेकिन उनका कहना है कि फिल्म वन टाइम वॉच है।
बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपना पैर जमाए हुए कड़ी केसरी होली के मौके पर यानी 21 मार्च को रिलीज हुई थी। माना जा रहा है कि अगर फिल्म इसी तरह से थिएटर्स में जमी रही तो वो दिन दूर नहीं जब केसरी 150 करोड़ पार कर जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर केसरी की कमाई की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है। लेकिन फिल्म की कमाई चौथे वीक में भी जारी है। अक्षय कुमार के फैन्स फिल्म को एक नहीं बल्कि 7-7 बार देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद फैन्स अपनी तस्वीर सिनेमाघरों से शेयर कर दे रहे हैं।
केसरी को रिलीज के चौथे वीक में भी धांसू कमाई करने में सफल हो रही है। माना जा रहा है कि फिल्म का चौथे वीक में भी अच्छा कलेक्शन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की है।
अक्षय कुमार की केसरी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म को देखने का तीसरे वीक के बाद भी सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन 155 करोड़ रुपए के आसपास कर सकती है।