Kesari Box Office Collection Day 21: साल 2019 की अक्षय कुमार की पहली फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड कमाई की थी। ओपनिंग डे से धाकड़ कमाई का जो सिलसिला चला वो अभी तक बरकरार है। रिलीज के 21वें दिन यानि 10 अप्रैल तक फिल्म ने 146 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म आने वाले वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। केसरी के कलेक्शन पर जॉन अब्राहम की RAW असर डाल रही है। RAW को भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। RAW और केसरी दोनों ही फिल्में राष्ट्रवाद और देशभक्ति से भरपूर हैं। ऐसे में दर्शक बंट गए हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि केसरी का लाइफटाइम कलेक्शन 160 करोड़ तक हो सकता है।
बता दें कि देश विदेश में कुल 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर केसरी साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। इससे पहले फिल्म उरी ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई थी।
Highlights
अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी के साथ फिल्म को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक दर्शक ने लिखा- कुछ फिल्में मनोरंजन करने वाली होती हैं और कुछ आपके दिलों को छू लेती हैं। शुक्रिया अक्षय कुमार केसरी फिल्म के लिए। फिल्म के गाने में भी इमोशनल कर देने वाले हैं।
अक्षय कुमार के फैन्स का कहना है कि केसरी को आईपीएल के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फैन्स कह रहे हैं कि यदि आईपीएल नहीं होता तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर लेती। वहीं कुछ फैन्स ने इस फिल्म को इस साल की बेस्ट फिल्म करार दिया है।
अक्षय कुमार की केसरी 2019 में रिलीज हुई फिल्मों में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ ही केसरी अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह केसरी को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं। अक्षय कुमार के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं और फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 80-100 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की केसरी ने बुधवार को नॉर्मल कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन 85 लाख रुपए के आसपास हुआ है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 145 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।
केसरी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। फैन्स का कहना है कि अक्षय ने एक साहस और शौर्यगाथा को दिखाया है।
केसरी का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं। फैन्स का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स आपको रूला देते हैं। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।
केसरी फिल्म का क्लाईमैक्स और गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। दर्शकों का कहना है कि केसरी 2019 की सबसे अच्छी फिल्म रहेगी।
अक्षय कुमार की केसरी को लेकर माना जा रहा है कि बुधवार को फिल्म 1 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, आने वाले वीक में भी फिल्म की कमाई जारी रहेगी।
अक्षय कुमार की केसरी को तीसरे वीक के बाद भी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- फिल्म में सिखों के साहस की कहानी को दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने फिर शानदार काम किया है।
अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर कयास लगाए दा रहे हैं कि ये आने वाले वीकेंड यानि 13 और 14 अप्रैल तक 150 करोड़ रुपए कलेक्शन के आंकड़े को पार कर सकती है।