Kesari Box Office Collection Day 21: साल 2019 की अक्षय कुमार की पहली फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड कमाई की थी। ओपनिंग डे से धाकड़ कमाई का जो सिलसिला चला वो अभी तक बरकरार है। रिलीज के 21वें दिन यानि 10 अप्रैल तक फिल्म ने 146 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म आने वाले वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। केसरी के कलेक्शन पर जॉन अब्राहम की RAW असर डाल रही है। RAW को भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। RAW और केसरी दोनों ही फिल्में राष्ट्रवाद और देशभक्ति से भरपूर हैं। ऐसे में दर्शक बंट गए हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि केसरी का लाइफटाइम कलेक्शन 160 करोड़ तक हो सकता है।

बता दें कि देश विदेश में कुल 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर केसरी साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। इससे पहले फिल्म उरी ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई थी।

Live Blog

14:32 (IST)11 Apr 2019
अक्षय को लोग बोल रहे शुक्रगुजार

अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी के साथ फिल्म को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक दर्शक ने लिखा- कुछ फिल्में मनोरंजन करने वाली होती हैं और कुछ आपके दिलों को छू लेती हैं। शुक्रिया अक्षय कुमार केसरी फिल्म के लिए। फिल्म के गाने में भी इमोशनल कर देने वाले हैं।

13:57 (IST)11 Apr 2019
फैन्स बोले- इस कारण हुआ नुकसान

अक्षय कुमार के फैन्स का कहना है कि केसरी को आईपीएल के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फैन्स कह रहे हैं कि यदि आईपीएल नहीं होता तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर लेती। वहीं कुछ फैन्स ने इस फिल्म को इस साल की बेस्ट फिल्म करार दिया है।

13:17 (IST)11 Apr 2019
केसरी ने बनाया रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की केसरी 2019 में रिलीज हुई फिल्मों में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ ही केसरी अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

12:32 (IST)11 Apr 2019
बार-बार देख रहे लोग

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह केसरी को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं। अक्षय कुमार के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं और फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 80-100 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जाता है।

12:04 (IST)11 Apr 2019
फिल्म की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की केसरी ने बुधवार को नॉर्मल कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन 85 लाख रुपए के आसपास हुआ है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 145 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

11:23 (IST)11 Apr 2019
फैन्स की मांग

केसरी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। फैन्स का कहना है कि अक्षय ने एक साहस और शौर्यगाथा को दिखाया है।

10:23 (IST)11 Apr 2019
लोगों के सिर चढ़ा खुमार

केसरी का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं। फैन्स का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स आपको रूला देते हैं। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।

09:49 (IST)11 Apr 2019
लोग बोले- सबसे अच्छी फिल्म

केसरी फिल्म का क्लाईमैक्स और गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। दर्शकों का कहना है कि केसरी 2019 की सबसे अच्छी फिल्म रहेगी।

09:14 (IST)11 Apr 2019
जारी रहेगी फिल्म की कमाई

अक्षय कुमार की केसरी को लेकर माना जा रहा है कि बुधवार को फिल्म 1 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, आने वाले वीक में भी फिल्म की कमाई जारी रहेगी।

08:47 (IST)11 Apr 2019
अक्षय कुमार ने शानदार काम किया

अक्षय कुमार की केसरी को तीसरे वीक के बाद भी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- फिल्म में सिखों के साहस की कहानी को दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने फिर शानदार काम किया है।

08:16 (IST)11 Apr 2019
Kesari 150 करोड़ का आंकड़ा कर लेगी पार!

अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर कयास लगाए दा रहे हैं कि ये आने वाले वीकेंड यानि 13 और 14 अप्रैल तक 150 करोड़ रुपए कलेक्शन के आंकड़े को पार कर सकती है।