Kesari Box Office Collection Day 15: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी लगातार कमाई के ऊंचे आंकड़ों को छूती जा रही है। 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पिछले दो हफ्तों में 133 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि वीकेंड में फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को भी आसानी से पार कर लेगी। इसी के साथ केसरी साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। रिलीज के 14वें दिन यानि 3 अप्रैल को फिल्म ने 2.42 करोड़ रुपए की कमाई की। 4 अप्रैल(15वें दिन) को फिल्म ने करीब 2.50 लाख रुपए की कमाई की है। तो अब तक के हिसाब से केसरी की कुल कमाई 135 करोड़ हो गई है। कमाई के इस आंकड़े के साथ ही अक्षय ने अपनी ही फिल्म राऊडी राठौर का 133 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केसरी अक्षय की एयरलिफ्ट के 129 करोड़ की कमाई को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है। अब अक्षय की 2.0 ही सिर्फ पीछे है। 2.0 ने 189 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थी। देखना है कि अक्षय केसरी के साथ अपनी इस फिल्म को पीछे छोड़ पाते हैं कि नहीं।
#Kesari [Week 2] Fri 4.45 cr, Sat 6.45 cr, Sun 8.25 cr, Mon 3.27 cr, Tue 2.75 cr, Wed 2.42 cr. Total: ₹ 133.45 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2019
केसरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म ने अबतक कुल 135 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि जॉन अब्राहम की फिल्म RAW की रिलीज के चलते केसरी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अक्षय कुमार की केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फैन्स का कहना है कि अब उनकी निगाहें 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केसरी ने गुरुवार को 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म शुक्रवार को 2.5 करोड़ की कमाई कर सकती है।
फिल्म केसरी में अक्षय कुमार के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अक्षय के फैन्स अपने चहेते स्टार के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के लिए अक्षय को अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अक्षय के फैन्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिन्होंने अभी तक केसरी नहीं देखी है, वह फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें।
अक्षय कुमार की केसरी के अलावा बॉक्स ऑफिस पर बदला और नोटबुक समेत अन्य फिल्में भी मौजूद हैं। केसरी के अलावा यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। जानिए दूसरी फिल्मों की कमाई का हाल-
केसरी फिल्म को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म तीसरे फिल्म में 136 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म ने पहले वीक में 106 करोड़ 57 लाख रुपए और दूसरे वीक में अबतक 29 करोड़ 83 लाख रुपए की कमाई की है।
अक्षय कुमार की केसरी को रिलीज के 15 दिनों के बाद भी दर्शक मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में भी सफल हो रही है। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा था कि फिल्म को देखने में मैंने देरी कर दी है। लेकिन मैं गलत थी क्योंकि सिनेमाघरों में काफी भीड़ थी।
अक्षय कुमार की केसरी को दर्शक उनके करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस बता रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा- केसरी को देखा और फिल्म शानदार है। अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। अवॉर्ड तो बनता है।