Kesari Box Office Collection Day 13: 21 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी’ ने मंगलवार (2 अप्रैल) को  2 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। सोमवार(1 अप्रैल) को फिल्म ने 3 करोड़ 27 लाख रुपए का बिजनेस किया था। उससे एक दिन पहले रविवार को केसरी ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए और शनिवार(30 मार्च)  को 6 करोड़ 45 लाख रुपए का कारोबार किया। शुक्रवार(29 मार्च) को फिल्म ने 4 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की। जबकि ‘केसरी’ ने पहले 7 दिनों में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इस हिसाब से फिल्म का सोमवार तक कुल कलेक्शन 131 करोड़  रुपए हो गया है। फिलहाल फैन्स की निगाहें अब 150 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म तीसरे वीक तक 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    16:30 (IST)03 Apr 2019
    बार-बार देख रहे लोग

    अक्षय कुमार की केसरी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वह एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार फिल्म को देखने के लिए  सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैं आज तीसरी बार फिल्म को देखने के लिए आया हूं।

    15:44 (IST)03 Apr 2019
    अक्षय के फैन्स खुश

    केसरी के लिए एक फैन ने लिखा- 'हर मूवी हिट देना किसी भी एक्टर के लिए आसान बात नहीं है पर अक्षय कुमार के लिए आसान बात बन गई है।'

    15:04 (IST)03 Apr 2019
    केसरी की कमाई में लग सकता है ब्रेक!

    केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। हालांकि आने वाले वीक में जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ और पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन फिल्मों के कारण केसरी की कमाई में प्रभाव पड़ सकता है।

    14:37 (IST)03 Apr 2019
    आपस में भिड़े फैन्स

    अक्षय के फैन्स का कहना है कि केसरी 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। जबकि सलमान खान के फैन्स केसरी को लेकर अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं। सलमान के फैन्स का कहना है कि चाहे जितना जोर लगा लो, फिल्म 150 करोड़ में कभी शामिल नहीं होगी।

    14:03 (IST)03 Apr 2019
    क्या हुआ फिल्म को नुकसान?

    फैन्स का आरोप है कि केसरी को जितना अच्छा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करना चाहिए था उसका 50 प्रतिशत भी नहीं किया। अक्षय के फैन्स का कहना है कि आईपीएल के कारण फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

    13:32 (IST)03 Apr 2019
    अक्षय के एक्सप्रेशन्स की तारीफ

    केसरी को देखने के बाद लोग अक्षय कुमार के एक्सप्रेशन्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में अक्षय के एक्सप्रेशन्स को देखकर उसके रोंगटे खड़े हो गए।

    12:54 (IST)03 Apr 2019
    अक्षय के फैन्स गदगद

    अक्षय की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म की सफलता से गदगद फैन्स अक्षय कुमार का खास अंदाज में स्वागत कर रहे हैं।

    12:22 (IST)03 Apr 2019
    मंगलवार की कमाई

    अक्षय कुमार की केसरी ने मंगलवार को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 131 करोड़ रुपए हो गया है।

    12:01 (IST)03 Apr 2019
    वीक डेज में भी फिल्म का कमाल

    अक्षय कुमार की केसरी को वीक डेज में भी देखने के लिए भी लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग इसे साल 2019 की अच्छी फिल्मों से एक बता रहे हैं।

    11:33 (IST)03 Apr 2019
    200 करोड़ की हुई कमाई

    अक्षय कुमार की केसरी ने अबतक कुल कलेक्शन 130 करोड़ रुपए का कर लिया है। मेकर्स और फैन्स की निगाहें अब 150 करोड़ पर टिकी हुई हैं। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 200 करोड़ का कर लिया है।

    11:12 (IST)03 Apr 2019
    दर्शक बोले- खड़े हुए रोंगटें

    अक्षय की केसरी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उनके रोंगटें खड़े हो गए। इसके अलावा लोग फिल्म का डायलॉग भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

    10:31 (IST)03 Apr 2019
    इस बात से खफा हैं अक्षय के फैन्स

    केसरी फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन ही आईपीएल शुरू हो गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल के चलते फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। अक्षय कुमार के फैन्स का कहना है कि जब सलमान या शाहरुख की फिल्में रिलीज होती हैं तो ऐसा क्यों नहीं होता।

    09:50 (IST)03 Apr 2019
    केसरी ने मचाया धमाल, जानिए अन्य फिल्मों का हाल

    अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। 100 करोड़ के बजट से तैयार फिल्म ने अबतक 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जानिए इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों का हाल-

    09:25 (IST)03 Apr 2019
    केसरी को मिल रहे दर्शक

    अक्षय की केसरी को रिलीज के 13 दिनों के बाद ही दर्शक मिल रहे हैं। लोग फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा- अभी फिल्म को देखा। फिल्म को देखने के बाद मुझे गर्व महसूस हो रहा है। अक्षय कुमार आपका काम शानदार है। पूरी टीम को सलाम।

    09:05 (IST)03 Apr 2019
    एक के बाद एक हिट

    अक्षय कुमार एक के बाद एक सफल फिल्म दे रहे हैं। साल 2018 भी खिलाड़ी कुमार के लिए अच्छा साबित हुआ था। अक्षय की फिल्म 2.0 ने बीते साल 189 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई की थी। जबकि पैडमैन ने 81 करोड़ 82 लाख रुपए कमाए थे।

    08:32 (IST)03 Apr 2019
    साल की पहली हिट

    केसरी अक्षय कुमार की साल 2019 की पहले बड़ी हिट साबित हुई है। ऐसे में फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्मों मिशन मंगल, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 से भी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे।