1 अगस्त को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हुई। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिले। इनके साथ ‘द केरल स्टोरी’ को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। लेकिन इस बात से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा की महान परंपरा का अपमान बताया है।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बेस्ट डारेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म बेहद विवादित थी, इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। अब केरल के मुख्यमंत्री ने इसे पुरस्कार मिलने पर आलोचना की है। उनका कहना है कि फिल्म केरल को बदनाम करने के लिए और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए बनाई गई थी।
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि ये फिल्म ‘केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी। ऐसी फिल्म को सम्मानित करके, पुरस्कार निर्णायक मंडल ने भारतीय सिनेमा की उस महान परंपरा का अपमान किया है जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी है। उनका कहना है कि ये कदम संघ परिवार के वैचारिक एजेंडे को दिखाता है। वो सिनेमा को सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने के हथियार में बदलने के संघ परिवार के एजेंडे को लागू कर रहे हैं।
विजयन ने कहा, “देश के हर मलयाली और सभी लोकतांत्रिक आस्था रखने वालों को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमें उस राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो कला को सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के हथियार में बदल देती है।”
फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल में मृत पाए गए मलयालम एक्टर Kalabhavan Navas, पुलिस ने जताई ये आशंका
इस बार किस-किस को नेशनल अवॉर्ड मिला है, उनकी लिस्ट यहां देखें…