साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘दसरा’को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फैंस को नानी और कीर्ति सुरेश की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘दसरा’ एक तेलुगू फिल्म है। लेकिन इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं। ‘महानती’ फेम एक्ट्रेस इस फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। अब हाल ही में खबर आ रही हैं कि कीर्ति सुरेश ने फिल्म के यूनिट मेंबर्स को 130 सोने के सिक्के बांटे हैं।

कीर्ति सुरेश ने बांटे सोने के सिक्के

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कीर्ति सुरेश ने अपनी अपनी अपकमिंग फिल्म को मिल रही तारीफों को देखते हुए अपनी को गिफ्ट देने का फैंसला किया। उन्हें यूनिट मेंबर्स के लिए कुछ स्पेशल करना था, क्योंकि एक्ट्रेस का मानना है कि वह उस लोगों की वजह से ही ‘दसरा’ में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाईं।

यही नहीं कीर्ति सुरेश फिल्म के शूट के आखिरी दिन इमोशनल भी हो गईं। तब उन्होंने फिल्म की टीम को सोने के सिक्के बांटने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति सुरेश ने फिल्म की टीम को 10-10 ग्राम के 130 सोने के सिक्के बांटे हैं। इन सिक्कों की कीमत 70-75 लाख रुपये बताई जा रही है।

कमल हसन ने टीम को बांटी थीं बाइक

साउथ एक्टर कमल हासन भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं। एक्टर ने पनी फिल्म ‘विक्रम’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद जहां डायरेक्टर लोकेश कनगराज को एक नई कार गिफ्ट की, वहीं 13 असिस्टेंट डायरेक्टर्स को बाइक गिफ्ट दी थीं। वहीं एक्टर ने अपने को-स्टार को सूर्या को रोलेक्स की घड़ी दी थी। इससे पहले आरआरआर एक्टर राम चरण भी कीर्ति सुरेश की तरह अपनी टीम को सोने के सिक्के बांट चुके हैं। उन्होंने आरआरआर की टीम 11.6 ग्राम के सोने के सिक्के गिफ्ट किए थे।