Kedarnath Box Office Collection Day 8: अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ दर्शकों को काफी हद तक पसंद आई है। इस फिल्म से सारा अली खान ने डेब्यू किया था। ऐसे में दर्शक सारा की पहली फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड दिखे और सारा की एक्टिंग देखने थिएटर्स जा पहुंचे। वहीं इस फिल्म के आगे पहले से ही अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0 मजबूती से खड़ी थी। फिर भी हफ्ता भर फिल्म केदारनाथ ने अपनी धीमी चाल के साथ कमाई की। सुशांत-सारा की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है।

फिल्म अब तक 45.10 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म केदारनाथ ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रविवार को फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपए कमाए थे। चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने कमाए 4.25 करोड़ रुपए। पांचवे दिन मंगलवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने कमाए 3.25 करोड़ रुपए। वहीं गुरुवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा- 3 करोड़ रुपए। अब शुक्रवार को फिल्म ने 3.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

पहले ही ‘केदारनाथ’ फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म की कमाई दूसरे सप्ताह में भी जारी रहेगी। अब फिल्म का दूसरा हफ्ता जारी हो चुका है। ‘केदारनाथ’ के सामने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 2.0 है। शुक्रवार को गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हो सकती है। इसके अलावा 21 दिसंबर को क्रिसमस स्पेशल वीक पर शाहरुख खान की फिल्म ‘ZERO’ भी सिनेमाघरों में आ रही है।

kedarnath, kedarnath box office collection, kedarnath collection, kedarnath box office, box office collection, kedarnath movie, sara ali khan, sushant singh rajput kedarnath, sushant singh rajput, kedarnath box office collection, kedarnath box office collection day 5
Kedarnath Box Office Collection Day 5: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान।
अंबानी की बेटी ईशा की शादी में आए सितारे…