Kedarnath Box Office Collection Day 6: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस के टेस्ट में पास हो गई है। वीकेंड के बाद भी फिल्म वीक डेज में अच्छा कलेक्शन कर पाने में सफल हो रही है। सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ ने अपने बजट का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके कारण फिल्म को हिट का तमगा लग गया है। फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की और मंगलवार को फिल्म 3 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म आने वाले समय में अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘केदारनाथ’ ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 7 करोड़ 25 लाख रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 75 लाख रुपए, सोमवार को 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म शुरुआत के चार दिनों के भीतर ही 32 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। मंगलवार को फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 3 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े मिलाकर फिल्म 38 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है।

‘केदारनाथ’ फिल्म को लेकर ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कमाई दूसरे सप्ताह में भी जारी रहेगी। ‘केदारनाथ’ के सामने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 2.0 है। शुक्रवार को गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हो सकती है। 21 दिसंबर को क्रिसमस वीक में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। माना जा रहा है कि ‘जीरो’ के रिलीज होने तक सुशांत और सारा की फिल्म केदारनाथ कमाई करती रहेगी।