Kedarnath Box Office Collection Day 3: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर ‘केदारनाथ’ दर्शकों को काफी हद तक पसंद आ रही है। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सारा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की है। फिल्म में दर्शक सारा और उनके द्वारा निभाए गए किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के गाने फैन्स के बीच पहले ही पॉपुलर हो गए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर फिल्म 5 से 7 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। ऐसे में फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी और ‘केदारनाथ’ ने कमाए 7.25 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में सारा-सुशांत की फिल्म 17 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है और आगे भी करेगी। तीसरे दिन में फिल्म के अच्छी कमाई करने के आसार हैं।
#Kedarnath gathers momentum on Day 2… Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 34.48%… Should witness an upward trend on Day 3 [Sun] as well… Fri 7.25 cr, Sat 9.75 cr. Total: ₹ 17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2018
बता दें, कुछ वक्त पहले रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज रिलीज हुई। जब से फिल्म ने थिएटर्स में एंट्री मारी है, 2.0 जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा था कि ये फिल्म सारा सुशांत की फिल्म के लिए मुसीबत बन सकती है। केदारनाथ फिल्म के ऊपर इस फिल्म के कलेक्शन का असर दिखाई दे सकता है। फिलहा दोनों फिल्में अपने अपने ट्रैक पर चल रही हैं।
Highlights
सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी और सारा अली खान की तुलना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सारा अली खान जाह्नवी कपूर की तुलना में अच्छी एक्टिंग की है।
केदारनाथ फिल्म को लेकर लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म कुल 60 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन तक 27 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म का पहला पार्ट काफी शानदार है।
सूत्रों से पता चला है कि केदारनाथ फिल्म इतनी घटिया बनायी है कि फिल्म देखने से अच्छा 200 रूपये की टिकट के पैसे से कम्बल खरीद के गरीबों में बांट दें..बाबा केदारनाथ स्वंय आशीर्वाद देंगे।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने रोल के लिए एक शायरी शेयर की है। मंसूर खान #kedarnath
सुशांत ने लिखा- अपना ग़म ले के कहीं और न जाया जाये
घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये
जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ नहीं
उन चिरागों को हवाओं से बचाया जाये
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये
~ निदा फ़ाज़ली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को सारा की केदारनाथ के शोज में गिरावट आई है। शाम और रात के शोज की बुकिंग काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाती है या नहीं?
कुछ लोग फिल्म केदारनाथ को लेकर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेरी सुशांत सिंह राजपूत से गुजारिश है कि वह बाकि तीर्थस्थानों की भी फिल्म बना दें ताकि इसी बहाने तीर्थ स्थलों के दर्शन हो जाएंगे।
एक यूजर ने लिखा, कुछ लोग अपने-अपने हिसाब से रिव्यू कर रहे हैं। केदारनाथ में मुस्लिम अपना एजेंडा देख सकते हैं। एक आदमी ने लिखा- सुशांत ( रियल में हिंदू और फिल्म में मुस्लिम) और सारा ( रियल में मुस्लिम और फिल्म में हिंदू) वाह वाह, क्या बकवास सुनने को मिल रही है।
वहीं कुछ लोग केदारनाथ पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- प्लीज केदारनाथ पर बैन लगा दीजिए। फिल्म से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है।
एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- केदारनाथ को देखा। कह सकता हूं कि सारा अली खान को किसी अन्य स्टार किड की तुलना में डेब्यू के लिए अच्छी फिल्म मिली है। अमित त्रिवेदी ने जादू बिखेरा है।
केदारनाथ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने रविवार को करीब 11 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को लेकर ऐसे भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म दूसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर सकती है।