KBC Play Along, 26th November 2018 Grand Finale Episode Updates: केबीसी के इस एपिसोड में सोशल वर्कर रवि और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पहुंचे हैं। रवि ने विकलांगों, वृद्धों और मानसिक रूप से बीमार लोगों की सेवा करते हैं। रवि कालरा अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन चलाते हैं और लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से बचाते हैं। उनके साथ ही हॉट सीट पर कपिल शर्मा पहुंचे हैं। रवि ने अमिताभ के सामने कई त्रासदी भरी घटनाओं को सुनाया। रवि कालरा केबीसी से 25 लाख की राशि जीतने में कामयाब रहे। केबीसी 10 के सेट पर कपिल शर्मा अपने नए शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। कपिल के साथ इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर भी थे। चंदन ऑडियन्स में बैठे रहे।

कपिल शर्मा ने शो के दौरान अमिताभ से राय भी ली। कपिल ने कहा कि ‘आप इतने दशकों से शादीशुदा हैं। आपकी राय चाहिए थी कि अगर बीवी को खुश रखना हो तो क्या गुरु मंत्र है।’ अमिताभ जवाब देते हैं कि ‘आज मैं आपको एक परमानेंट मंत्र और शब्द बताने जा रहा हूं जिसे आप कभी मत भूलिएगा। वो शब्द है ‘सॉरी’। पत्नी कुछ भी बोले उससे पहले ही सॉरी बोल दें। इससे आपके सारे दुख दर्द दूर हो जाएंगे।’ हंसी मज़ाक के इस दौर के बीच सोशल वर्कर रवि कालरा 25 लाख रूपए जीतने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। शादी के बाद दो रिसेप्शन होंगेे। 14 दिसंबर को एक रिसेप्शन अमृतसर में होगा। वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा। इस एपिसोड के साथ ही केबीसी 10 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया। अमिताभ ने जाते जाते कहा कि वे अपने दर्शकों को बेहद मिस करने वाले हैं।

Live Blog

22:47 (IST)26 Nov 2018
भगवान शिव से जुड़े एक सवाल पर कपिल और रवि कालरा ने दिया सही जवाब, जीते 12 लाख 50 हज़ार रूपए

कपिल शर्मा और रवि कालरा ने भगवान शिव पर पूछे गए सवाल का सही जवाब देते हुए कपिल और रवि ने 12,50,000 रूपए जीत लिए। 

22:41 (IST)26 Nov 2018
कपिल शर्मा ने दो लफ्ज़ों की है दिल की कहानी सॉन्ग पर मैं हूं डॉन गाने को गाया

कपिल शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में मज़ाक किया और अमिताभ बच्चन को सिनेमा में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। 

22:40 (IST)26 Nov 2018
कपिल शर्मा ने गाया अमिताभ बच्चन के लिए गाना

कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के लिए 'दो लफ्ज़ों की है' गाना गाया।

22:34 (IST)26 Nov 2018
रवि और कपिल ने किया लाइफलाइन का इस्तेमाल, जीते 6,40,000 रूपए

कपिल शर्मा और रवि कालरा ने जीते छह लाख चालीस हज़ार रूपए

22:32 (IST)26 Nov 2018
नौवें सवाल का सही जवाब देकर रवि और कपिल ने जीते 1,60,000 रूपए

कपिल शर्मा और रवि कालरा ने शानदार खेल दिखाते हुए 1,60,000 रूपए जीत लिए हैं। 

22:31 (IST)26 Nov 2018
मार्शल आर्ट्स पर बेस्ड सवाल का जवाब देकर रवि और कपिल ने जीते 20,000 रूपए

कपिल शर्मा और रवि कालरा ने जीते 20 हज़ार रूपए

22:29 (IST)26 Nov 2018
कपिल शर्मा और रवि कालरा ने जीते 10,000 रूपए

कपिल शर्मा और रवि कालरा ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 10 हज़ार रूपए जीत लिए।

22:28 (IST)26 Nov 2018
केबीसी के ग्रैंड फिनाले में रवि कालरा के साथ पहुंचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा और रवि कालरा हॉट सीट पर पहुंचे और केबीसी का ये स्पेशल एपिसोड खेलना शुरू किया।