KBC 2018 Play Along, 08 October 2018 Episode, Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10 दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। हाल ही में इस शो की रेटिंग्स के चलते सोनी टीवी को भी जबरदस्त फायदा माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के इस शो में देश भर से लोग इस गेम शो में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। इस एपिसोड में गुजरात के जूनागढ़ के हिरेन ने 25 लाख रूपए जीतकर गेम को छोड़ दिया।उन्होंने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के लिए खास तोहफा भी दिया। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्तूबर को है। वे इस साल 76 साल के हो जाएंगे। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फस्ट जीतते हुए मध्य प्रदेश के अभिषेक शर्मा  ने हॉट सीट का सफर तय किया।

इससे पहले पिछले एपिसोड में  हॉट सीट पर पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया और राजीव चौहान हॉटसीट पर नज़र आए थे। प्रवीण ने  मुंबई में हुए हमले में 3 गोलियां खाकर भी 150 लोगों को बचाया था। अमिताभ ने प्रवीण और राजीव से उनके अद्भुत अनुभवों के बारे में भी बात की थी। प्रवीण ने बताया था कि कैसे वे आतंकियों की एके 47 की गोलियां खाकर भी ताज में फंसे लोगों को बाहर निकलवा पाने में सफल साबित हुए थे। प्रवीण और राजीव ने शानदार खेल दिखाते हुए  12,50,00 रूपए की धनराशि अपने नाम की।

https://www.jansatta.com/entertainment/