KBC Junior: ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ की हॉटसीट पर पहुंची भागलपुर के चुनिहारी टोला की प्राप्ति शर्मा ने न सिर्फ अपना बल्कि अपने पिता का सपना भी पूरा किया है। उसके पिता गौतम शर्मा 22 साल के केबीसी देख रहे हैं और उनका सपना था कि वो कभी केबीसी की हॉट सीट पर बैठे, वो खुद तो ये न कर पाएं मगर उनकी बेटी प्राप्ति ने इस सपने को पूरा कर दिया।

ऐसे शुरू हुआ था प्राप्ति का सफर

जनसत्ता से बातचीत करते हुए प्राप्ति के पिता गौतम ने कहा कि उन्हें बहुत कठिन दौर से गुजरना पड़ा है। मगर उनकी 8 साल की बेटी प्राप्ति ने कमाल कर दिया। वो अभी पांचवी क्लास में है और जब वह चार साल की थी, तब से परिवार के साथ केबीसी देख रही है। प्राप्ति ने कहा कि इतने दिनों से मेरी छोटी उम्र आड़े आ रही थी। अब आठ साल की हुई तो पापा ने रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन सितंबर 2022 में हुआ । इसके बाद हर विषय से रोजाना एक प्रश्न पूछा जाता था। यह दौर सात दिनों तक चला। रजिस्ट्रेशन तो 60-70 हजार बच्चों का हुआ। लेकिन सभी प्रश्नों का सही जबाव कम ही दे पाएं। उनमें से प्राप्ति शर्मा भी हैं। यह प्रोसेस कम्प्यूटर के जरिए ही होता है।

KBC Junior, Kaun Banega Crorepati, amitabh bachchan, prapti sharma
कौन बनेगा करोड़पति जूनियर की कंटेस्टेंट हैं प्राप्ति शर्मा

ऑडिशन के वक्त आईं कई चुनौतियां

इसके बाद ऑडिशन की बारी थी। ऑडिशन के लिए केबीसी से कॉल आया। प्राप्ति बताती हैं कि वह पूरे आत्मविश्वास से भरी थीं, क्योंकि उन्होंने हर विषय का अपने हिसाब से ज्ञान हासिल किया। कठिन तैयारी की। उन्हें उम्मीद थी कि कॉल आएगा। इसके बाद प्राप्ति को मुंबई आने का बुलावा आया। यह करीब 27 अक्तूबर की बात है, और 30 अक्तूबर को ऑडिशन होना था। पापा को छुट्टी की दिक्कत, घर में छोटी बहन दृष्टि को बुखार और पैसे की किल्लत, ये सभी परेशानियां साथ आई थीं। इन कठिन हालात में लगा कि यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

गौतम निजी कंपनी में इंश्योरेंस सेक्टर में काम करते हैं। कुछ पैसे का जुगाड़ सूरत में रहने वाले साले से हुआ । लेकिन कंपनी के बॉस सुरेंद्र बागड़ी को जब कॉल करके तकलीफ बताई तो पहले तो उन्होंने हौंसलाआफजाई की और भी बधाई दी। साथ ही एक महीने की एडवांस सैलरी भी दी। घर में बीमार छोटी बेटी को देखने के लिए सात दिनों तक घर से काम करने की इजाजत दी। इस सपोर्ट से हिम्मत बढ़ी। तब प्राप्ति को इसकी मम्मी प्रियंका के साथ ऑडिशन के लिए भेजा। और मैं घर में रहा। ये कोलकता के गरिया इलाके में किराए के फ्लैट में रहते है। बाकी पूरा परिवार भागलपुर में है।

प्राप्ति बताती हैं कि मेरा सपना परमात्मा की असीम कृपा और मेरे दादा-दादी का आशीष व माता-पिता के दिए अच्छे संस्कार की वजह से पूरा हो सका। वह कहती हैं कि ऑडिशन दो दिनों तक हुआ। इसमें सलेक्ट होने के बाद फास्टेस्ट फिंगर के दौर से गुजरना होता है। तब रिकॉर्डिंग के लिए कॉल आता है। सारी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर पार करने के बाद हॉट सीट नसीब हुई। 14 और 15 नवंबर के टेलीकास्ट के लिए शो की रिकार्डिंग 25 नवंबर और छह दिसंबर को हुई।

प्राप्ति एक्टर बनना चाहती हैं। और इनकी प्रेरणा कियारा आडवाणी हैं। प्राप्ति ने प्रसारण के दौरान हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़कर महानायक अभिताभ बच्चन को भावुक कर दिया। प्राप्ति को कविता कंठस्थ याद थी।

हॉटसीट पर बैठकर पूरा हुआ प्राप्ति का सपना

14 दिसंबर को केबीसी में प्राप्ति ने आधा घंटा और 15 दिसंबर को डेढ़ घंटे हॉट सीट पर बैठ अभिताभ के सवालों का बड़े विश्वास के साथ जबाव दिया1 वह 75 लाख तक के सवाल पर पहुंच गई थीं, लेक‍िन अंत में गलत उत्‍तर देने के चलते 3.20 लाख रुपए ही घर ले जा सकीं। प्राप्ति कहती हैं कि हॉट सीट पर बैठना ही मेरे लिए किसी अचंभे से कम नहीं है।