भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। किसी जमाने में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय आज यानी 1 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सोनी टेलीविजन द्वारा सोशल मीडिया पर आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें एक कंटेस्टेंट बिग बी से एक ख़ास फरमाइश करतीं नज़र आ रहीं हैं।

इस दौरान कंटेस्टेंट ने बिग बी से एक सवाल मजेदार सवाल किया। प्रोमो में दिखाई देता है कि पूजा अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि क्या उन्हें रैम्प वॉक करना उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिखाया है? जिसपर अमिताभ बच्चन ना में जवाब देते हैं। इसके बाद अभिनेता ने कंटेस्टेंट के तौर पर हॉटसीट पर बैठी पूर्व मिस ओडिशा की पहली उपविजेता पूजा त्रिपाठी के अनुरोध पर रैंप वॉक किया है।

क्या ऐश्वर्या ने सिखाया अमिताभ को रैंप वॉक

सोनी एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक प्रोमो में पूजा त्रिपाठी ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से सवाल किया कि ‘आपके घर में ऐश्वर्या मैम हैं, क्या उन्होंने कभी आपको रैंप वॉक सिखाया है?’ इसका जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं कि नहीं। फिर कंटेस्टेंट ने पूछा, ‘क्या आप मेरे साथ लॉयन वॉक करना चाहेंगे?’ इस पर अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं।

इसके बाद पूजा अमिताभ का हाथ पकड़ कर रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, ऑडियंस तालियां बजाकर बिग बी को चीयर करती नज़र आती है। सोशल मीडिया पर एक्टर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अमिताभ अक्सर गेम शो में कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती भरे पल बिताते हैं। प्रोमो देखकर लगता हैं कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।

ऐश्वर्या राय मना रही हैं 49वां जन्मदिन

बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहू आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐश्वर्या राय ने अभिषेक से साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले अमिताभ के साथ मोहब्बतें में साथ काम किया था। इसी के साथ वह अभिषेक और अमिताभ की फिल्म बंटी और बबली के मशहूर गाने ‘कजरा रे’ में भी दिखाई दीं थी। ऐश्वर्या को हाल ही में मणिरत्नम की ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म पोन्नियिन सेलवन में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है।