KBC, 23rd November 2018 Episode Updates: केबीसी का ये आखिरी एपिसोड यानि ग्रैंड फिनाले है। इस एपिसोड की शुरूआत केबीसी के सॉन्ग से हुई। इस सॉन्ग में केबीसी सीज़न 10 के ज्यादातर प्रतियोगी परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस दौरान गाने में प्रेरणादायी डायलॉग्स बोलते नज़र आए। अमिताभ ने बताया कि ये इस सीज़न का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। अनुराग के साथ मशहूर सोशल वर्कर हारकचंद भी पहुंचे। हारकचंद ने कैंसर पीड़ितों के लिए बहुत काम किया है। अनुराग खुद कैंसर से जूझ चुके हैं। वे कैंसर पर विजय पाने में कामयाब रहे थे।

अनुराग ने ये भी कहा कि वे शानदार खाना बनाते हैं और कई बार त्योहारों के अवसर पर भी वे अकेले ही अपने रिश्तेदारों और परिवार के लिए खाना बना देते हैं।अनुराग ने इस सवाल के दौरान अपने कैंसर के बारे में भी बात की। अनुराग ने ये भी कहा कि वे अपने कैंसर को लेकर गंभीर तो थे लेकिन उन्होंने इस चीज़ को लेकर बहुत टेंशन नहीं ली। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय से सारी चीज़ें ठीक हो जाती हैं।  उन्होंने बताया कि मुंबई के टाटा अस्पताल ने उन्हें नया जीवन दिया है।

अनुराग और हारकचंद की जोड़ी केबीसी के शो से 25 लाख रूपए की राशि जीतने में कामयाब रहे।  कैंसर को लेकर जबरदस्त काम करने वाले डॉ हारकचंद अब तक 113 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके बाद शो में 15 साल के स्पर्श शाह ने केबीसी में परफॉर्म किया। उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते उनकी हड्डियां बेहद आसानी से टूट सकती हैं। स्पर्श ने बताया कि सपने देखना और पॉजिटिव रहने की वजह से वे अपनी जिंदगी को जी पाए हैं। स्पर्श ने अमिताभ के लिए रैप सुनाया और अमिताभ भी उनका रैप सुनकर हैरान रह गए।

Live Blog

23:09 (IST)23 Nov 2018
केबीसी के एपिसोड में पहुंचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा पहुंचे केबीसी के ग्रैंड फिनाले में 

23:02 (IST)23 Nov 2018
स्पर्श शाह ने सुनाया अमिताभ बच्चन के लिए रैप

स्पर्श ने अमिताभ के लिए रैप सुनाया और अमिताभ भी उनका रैप सुनकर हैरान रह गए। 

23:00 (IST)23 Nov 2018
केबीसी में किया स्पर्श शाह ने परफॉर्म

स्पर्श शाह ने केबीसी में परफॉर्म किया। उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते उनकी हड्डियां बेहद आसानी से टूट सकती हैं। स्पर्श ने बताया कि सपने देखना और पॉजिटिव रहने की वजह से वे अपनी जिंदगी को जी पाए हैं। 

22:25 (IST)23 Nov 2018
डॉ हारकचंद कर चुके हैं अब तक 113 बार रक्तदान

कैंसर को लेकर जबरदस्त काम करने वाले डॉ हारकचंद अब तक 113 बार रक्तदान कर चुके हैं।

22:23 (IST)23 Nov 2018
डॉ हारकचंद और अनुराग ने जीते 12,50,000 रूपए

डॉ हारकचंद और अनुराग ने 12 लाख 50 हज़ार रूपए जीत लिए हैं। 

22:06 (IST)23 Nov 2018
डॉ हारकचंद और अनुराग जीत चुके हैं 1,60,000

नौवें प्रश्न का सही उत्तर देते हुए हारकचंद और अनुराग बासु ने जीते 1 लाख 60 हज़ार रूपए

21:49 (IST)23 Nov 2018
डॉ हारकचंद सावला और अनुराग बासु ने जीते 20000 रूपए

छठे सवाल का सही जवाब देते हुए अनुराग और हारकचंद ने जीते 20 हज़ार रूपए

21:32 (IST)23 Nov 2018
अनुराग और हारक चंद ने जीते 10000

अनुराग ने इस सवाल के दौरान अपने कैंसर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मुंबई के टाटा अस्पताल ने उन्हें नया जीवन दिया है। 

21:23 (IST)23 Nov 2018
अनुराग और हारकचंद सावला ने जीते 3000 रूपए

इस सवाल के जवाब के दौरान अनुराग ने ये भी कहा कि वे शानदार खाना बनाते हैं और कई बार त्योहारों के अवसर पर भी वे अकेले ही अपने रिश्तेदारों और परिवार के लिए खाना बना देते हैं।

21:19 (IST)23 Nov 2018
केबीसी में पहुंचे मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु ने की एंट्री

अनुराग के साथ मशहूर सोशल वर्कर हारकचंद सावला भी पहुंचे।

21:06 (IST)23 Nov 2018
केबीसी के लिए तैयार किए गए गाने को गाया इंडियन आयॉल के सिंगर्स ने

अमिताभ ने बताया कि ये इस सीज़न का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है।

21:04 (IST)23 Nov 2018
केबीसी की शुरूआत में दिखाया जा रहा है प्रमोशनल सॉन्ग

इस सॉन्ग में केबीसी सीज़न 10 के ज्यादातर प्रतियोगी परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस दौरान गाने में प्रेरणादायी डायलॉग्स बोलते नज़र आए।