KBC, 23rd November 2018 Episode Updates: केबीसी का ये आखिरी एपिसोड यानि ग्रैंड फिनाले है। इस एपिसोड की शुरूआत केबीसी के सॉन्ग से हुई। इस सॉन्ग में केबीसी सीज़न 10 के ज्यादातर प्रतियोगी परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस दौरान गाने में प्रेरणादायी डायलॉग्स बोलते नज़र आए। अमिताभ ने बताया कि ये इस सीज़न का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। अनुराग के साथ मशहूर सोशल वर्कर हारकचंद भी पहुंचे। हारकचंद ने कैंसर पीड़ितों के लिए बहुत काम किया है। अनुराग खुद कैंसर से जूझ चुके हैं। वे कैंसर पर विजय पाने में कामयाब रहे थे।
अनुराग ने ये भी कहा कि वे शानदार खाना बनाते हैं और कई बार त्योहारों के अवसर पर भी वे अकेले ही अपने रिश्तेदारों और परिवार के लिए खाना बना देते हैं।अनुराग ने इस सवाल के दौरान अपने कैंसर के बारे में भी बात की। अनुराग ने ये भी कहा कि वे अपने कैंसर को लेकर गंभीर तो थे लेकिन उन्होंने इस चीज़ को लेकर बहुत टेंशन नहीं ली। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय से सारी चीज़ें ठीक हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के टाटा अस्पताल ने उन्हें नया जीवन दिया है।
अनुराग और हारकचंद की जोड़ी केबीसी के शो से 25 लाख रूपए की राशि जीतने में कामयाब रहे। कैंसर को लेकर जबरदस्त काम करने वाले डॉ हारकचंद अब तक 113 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके बाद शो में 15 साल के स्पर्श शाह ने केबीसी में परफॉर्म किया। उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते उनकी हड्डियां बेहद आसानी से टूट सकती हैं। स्पर्श ने बताया कि सपने देखना और पॉजिटिव रहने की वजह से वे अपनी जिंदगी को जी पाए हैं। स्पर्श ने अमिताभ के लिए रैप सुनाया और अमिताभ भी उनका रैप सुनकर हैरान रह गए।
कपिल शर्मा पहुंचे केबीसी के ग्रैंड फिनाले में
स्पर्श ने अमिताभ के लिए रैप सुनाया और अमिताभ भी उनका रैप सुनकर हैरान रह गए।
स्पर्श शाह ने केबीसी में परफॉर्म किया। उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते उनकी हड्डियां बेहद आसानी से टूट सकती हैं। स्पर्श ने बताया कि सपने देखना और पॉजिटिव रहने की वजह से वे अपनी जिंदगी को जी पाए हैं।
कैंसर को लेकर जबरदस्त काम करने वाले डॉ हारकचंद अब तक 113 बार रक्तदान कर चुके हैं।
डॉ हारकचंद और अनुराग ने 12 लाख 50 हज़ार रूपए जीत लिए हैं।
नौवें प्रश्न का सही उत्तर देते हुए हारकचंद और अनुराग बासु ने जीते 1 लाख 60 हज़ार रूपए
छठे सवाल का सही जवाब देते हुए अनुराग और हारकचंद ने जीते 20 हज़ार रूपए
अनुराग ने इस सवाल के दौरान अपने कैंसर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मुंबई के टाटा अस्पताल ने उन्हें नया जीवन दिया है।
इस सवाल के जवाब के दौरान अनुराग ने ये भी कहा कि वे शानदार खाना बनाते हैं और कई बार त्योहारों के अवसर पर भी वे अकेले ही अपने रिश्तेदारों और परिवार के लिए खाना बना देते हैं।
अनुराग के साथ मशहूर सोशल वर्कर हारकचंद सावला भी पहुंचे।
अमिताभ ने बताया कि ये इस सीज़न का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है।
इस सॉन्ग में केबीसी सीज़न 10 के ज्यादातर प्रतियोगी परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस दौरान गाने में प्रेरणादायी डायलॉग्स बोलते नज़र आए।