‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को पहला करोड़पति मिल चुका है। पंजाब के खालरा के रहने वाले जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। हालांकि वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूक गए और शो को क्विट कर चले गए। लेकिन जसकरण के लिए इस शो का हिस्सा बनना बड़ा सपना था। वह पिछले 4 सालों से KBC के लिए ट्राई कर रहे थे। उन्होंने न केवल अपना सपना पूरा किया, बल्कि वह इस सीजन के पहले करोड़पति भी बने।
अमिताभ बच्चन से मिलकर खुश हैं जसकरण
जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत में जसकरण ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से केबीसी में जाने के लिए मेहनत कर रहे थे। लेकिन उनका चयन नहीं हो पाता था। इस बार जब उनकी किस्मत चमकी तो वह काफी खुश हो गए। जसकरण ने बताया कि शो में कैमरा ऑन होने के बाद अमिताभ बच्चन का स्वभाव जैसा लगता है, वह ऑफ कैमरा भी उतने ही भले इंसान हैं। जसकरण ने कहा कि कैमरा बंद होने पर वह एक आम आदमी बन जाते हैं और वहां बैठे दर्शकों के साथ खुद फोटो खिंचवाते हैं।
अमिताभ बच्चन को देख घबरा गए थे जसकरण
जसकरण ने बताया कि जैसे ही अमिताभ बच्चन ने सेट पर एंट्री ली, वह काफी घबरा गए थे। काफी देर तक तो वह कुछ बोल ही नहीं पाए। उन्हें अमिताभ बच्चन की एनर्जी और खुशमिजाज स्वभाव काफी पसंद आया।
बदल गई है जिंदगी
जसकरण का कहना है कि शो में एक करोड़ जीतने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल चुकी है। लोग उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह कोई सेलिब्रिटी हों। जो लोग पहले उनसे बात नहीं करते थे वह उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन रात अपने चाहने वालों के बीच घिरे रहते हैं, उन्हें खाना खाने तक का समय नहीं मिल पा रहा है। जसकरण ने कहा कि परिवार के अलावा उनके टीचर उनपर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।
जीती हुई रकम से परिवार को देंगे अच्छी जिंदगी
जसकरण ने बताया कि जिस जगह उनका घर है वह पाकिस्तान बॉर्डर के काफी नजदीक है। वहां हमेशा ही खतरा बना रहता है। जसकरण का सपना था कि वह अपने परिवार को लेकर किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट हो जाएं। अब जब उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं तो वह परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने का विचार कर रहे हैं।