शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जहां इन दिनों फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वहीं, उनकी बेटी सुहाना (Suhana Khan) ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। उनकी फिल्म ‘द आर्चीज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है और इसमें उनके अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच सुहाना, अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में पहुंचीं। इस दौरान वो बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठी दिखीं और अमिताभ ने उनसे खूब सवाल-जवाब किए। इस बीच वो पापा शाहरुख से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद सबका शॉकिंग भरा रिएक्शन देखने के लिए मिला। चलिए बताते हैं उस प्रश्न के बारे में…
दरअसल, सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, युवराज मेंधा, मीहर अहूजा और वेदांग रैना साथ में फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखे। इसी के प्रमोशन के लिए इसकी स्टारकास्ट ‘केबीसी 15’ में पहुंची, जिसका लेटेस्ट एपिसोड दिखाया जा चुका है। इसमें उनके साथ फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर भी पहुंची थीं। शो में अमिताभ बच्चन नए एक्टर्स से बातचीत की। इस दौरान सुहाना खान पापा शाहरुख खान से जुड़े एक सवाल की वजह से फंस गईं। उन्हें ये नहीं पता था कि किंग खान को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है या नहीं। जबकि, एक्टर को ये अवॉर्ड 2005 में ही मिल चुका है।
क्या था सवाल?
अब अगर सुहाना से पूछे गए सवाल के बारे में बात की जाए तो उनसे अमिताभ बच्चन ने ‘सुपर संदूक’ राउंड में सवाल पूछा था कि शाहरुख खान को अभी तक इनमें से कौन से सम्मान से नवाजा नहीं गया है? ऑप्शन थे- 1. पद्मश्री 2. लीजन ऑफ ऑनर 3. L’Etoile d’or And 4. वॉल्पी कप। इसके जवाब में सुहाना ने बिना रुके और हिचकिचाए पद्मश्री वाले ऑप्शन को चुना। इसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन और वेदांग शॉक्ड रह गए। वेदांग ने कहा, ‘तुम इसका गलत जवाब कैसे दे सकती हो?’
अमिताभ बच्चन ने दिया रिएक्शन
सुहाना खान के जवाब पर अमिताभ बच्चन का भी गजब का रिएक्शन देखने के लिए मिला। उन्हें एक्ट्रेस की खिंचाई करते हुए देखा गया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘बेटी को पता नहीं है कि पिता को क्या मिला है। केवल आप ने इतना ही बता के भेजा कि वो सामने बैठे हैं उसने तुम्हारे बाप का किरदार अदा किया है तो उनको बोल देना कि भइया जरा आराम से सवाल पूछो। अभी इतना आराम से सवाल पूछा फिर भी उसका जवाब नहीं दे पाईं ये।’ गलत जवाब देने के बाद सुहाना खान को काफी शर्मिंदगी हुई। इस प्रश्न का सही जवाब था ‘वॉल्पी कप’।
आपको बता दें कि ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाति अगत्स्य नंदा और खुशी कपूर ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है। इसमें सुहाना ने वेरोनिका लोज का रोल प्ले किया है और अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जा रहा है।