अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वे सीजन की शुरूआत हो चुकी है। हमेशा की तरह इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं।
कई कंटेस्टेंट ने एक करोड़ के सवाल तक पहुंचकर हार मान ली, लेकिन अब शो को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है। जसकरण सिंह ने इस सीजन के पहले करोड़पति बनकर इतिहास रच दिया है। पंजाब के तरन तारन जिले से आए कंटेस्टेंट जसकरण ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम कर ली हैं। लेकिन वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए।
अमिताभ बच्चन ने जसकरण से 7 करोड़ के लिए पूछा ये सवाल
जसकरण सिंह डबल डिप लाइफलाइन का इस्तेमाल करके एक करोड़ रुपये की राशि जीत ली। 1 करोड़ जीतने के बाद जसकरण काफी भावुक हो गए। जिसके बाद बिग-बी ने उन्हें गले लगाया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ के लिए सवाल किया। हालांकि इसका जवाब कंस्टेंट के पास नहीं था।
सवाल- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण सौ वर्ष तक बाघ बनकर रहना पड़ा?
इसके चार ऑप्शन थे-
A)क्षेमधूर्ति
B) धर्मदत्त
C) मितध्वज
D) प्रभंजन
इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन D) प्रभंजन। इस सवाल का जवाब पता ना होने के कारण जसकरण 7 करोड़ नहीं जीत सके। वहीं उनसे एक करोड़ के लिए जो सवाल पूछा गया था वो कुछ इस प्रकार है।
सवाल- जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
इसके चार ऑप्शन थे-
A) लॉर्ड कर्जन
B) लॉर्ड हार्डिंज
C) लॉर्ड मिंटो
D) लार्ड रीडिंग
इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन B) लॉर्ड हार्डिंज। जिसका सही जवाब देकर जसकरण करोड़पति बने हैं।
जीती हुई राशि से क्या करेंगे जसकरण
21 साल के जसकरण सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह जीती हुई धनराशि से सबसे पहले अपने परिवार के लिए एक घर खरीदेंगे। यूपीएससी की कोचिंग महंगी होती है। इस राशि से वह भी आसान हो जाएगी। जसकरण कहते हैं कि बचपन से ही उन्होंने देखा है कि गांव में लोगों को किस तरह की समस्याएं आती हैं। अगर सिविल सर्विस में जाने का मौका मिला तो जसकरण अपने गांव के लोगों की सेवा करना चाहेंगे।