सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन की 14 अगस्त से शुरूआत हो चुकी है। शो के सीजन 15 का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। यह शो अब तक न जाने कितने लोगों को मालामाल कर चुका है।

एक बार फिर आम जनता इस शो पर अपनी किस्तमत आजमाते नजर आएंगी। इस सीजन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। शो में कंटेस्टेंट को ‘सुपर सैंडूक’ नाम से एक नई लाइफ लाइन दी जाएगी। जिसके तहत कोई भी कंटेस्टेंट अपनी खोई हुई कोई एक लाइफ लाइन को फिर से इस्तेमाल कर सकता है।

सोमवार 14 अगस्त को ‘केबीसी 15’ के प्रीमियर एपिसोड में अमिताभ बच्चन सभी प्रतिभागियों से मिले और उन्हें बधाई दी। फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्‍ट में सबसे पहले जवाब देकर सुष्मिता सहाय ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के हॉट सीट पर बैठने वाली पहली कंटेस्‍टेंट बनीं।

सुष्मिता सहाय से कहां हुई गलती

सुष्मिता के सीट पर बैठने के बाद अमिताभ बच्चन उनसे एक हजार रुपये के लिए पहला सवाल पूछते हैं। यह सवाल एक तस्‍वीर पर आधारित थी। जिसका सही जवाब देकर सुष्‍म‍िता ने आसानी से 1000 रुपये जीत लिए। इसी के साथ सुष्मिता एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर 20,000 रुपये के सवाल पर पहुंचीं। जहां अमिताभ बच्चन ने उसे पूछा कि- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ओलंपिक में किस खेल में पदक जीता? इसके लिए चार विकल्प दिए- A. तीरंदाजी, B. व्यायाम, C. शूटिंग, D. वाटर पोलो। सुष्मिता ने विकल्प C चुना और 20 हजार रुपये जीत गईं। इसके बाद सुष्मिता कई पड़ाव पार करने के बाद 6,40,000 रुपये जीत गईं। इसके बाद बिग बी ने कंटेस्टेंट से अगला सवाल 25,000,00 रुपये के लिए पूछा, जहां सुष्मिता मात खा जाती हैं।

क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब

अमिताभ बच्चन सुष्मिता से सवाल पूछते हैं कि नीदरलैंड के सबसे लंबे समय तक प्रधान मंत्री रहे मार्क रुटे को क्या उपनाम मिला, क्योंकि किसी भी स्‍कैंडल का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा? इस सवाल के लिए वह उन्हें चार विकल्प A. ग्‍लॉसी, B. स्‍मूद, C. ऑइली, D. टेफ्लान। इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता होता है और वह शो छोड़ने का विकल्प चुनती हैं। इस सवाल का सही जवाब है विकल्प D. टेफ्लान। बता देें कि शो के दौरान सुष्‍म‍िता ने खुलासा किया कि वह भारतीय वायु सेना अधिकारी और पूर्व पायलट गुंजन सक्सेना की दो साल तक रूममेट थीं।