सोनी टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इस मजेदार क्विज शो को देखना बहुत पसंद करते हैं। जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही इसमें अलग-अलग दिलचस्प खुलासे होते जा रहे हैं। हर आने वाले एपिसोड के साथ यह शो और मजेदार होता जा रहा।

हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही इस सीजन को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता का मजाकिया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है। हाल ही में केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ा एक सवाल पूछा है। चलिए आपको बताते है वो क्या सवाल था।

केबीसी में पूछा गया दया से जुड़ा सवाल

दरअसल केबीसी में हॉटसीट पर गुजरात की दृष्टि अपनी जगह बनाने में कामयाब रही अमिताभ बच्चन ने खेल को तेजी से आगे बढ़ाया और फिर 10 हजार रुपये के पड़ाव पर दृष्टि से एक मजेदार सवाल पूछा गया। अमिताभ बच्चन ने 10 हजार रुपये के लिए दृष्टि से पूछा- टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘CID’ में, कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?

इस सवाल के साथ दृष्टी को चार ऑप्शन दिए गए थे। ऑप्शन्स थे- A. जेठालाल, B. प्रद्युमन, C. दया, D. टप्पू। सही जवाब था ऑप्शन सी- दया। दृष्टि ने इसका बिल्कुल सही जवाब देते हुए 10 हजार रुपये जीत लिए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दृष्टि को बताया- CID में दया एक मेल कैरेक्टर है जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया एक महिला किरदार है। अमिताभ बताते हैं कि तारक मेहता वाली दया का एक मशहूर डायलॉग ‘हे मां, माताजी’ है। बता दें कि दृष्टि ने 3 लाख 20 हजार के सवाल पर गेम क्विट कर दिया।

अमिताभ ने दृष्टि से बुलवाया दयाबेन का डायलॉग

आगे अमिताभ बच्चन दृष्टि से कहते हैं कि आप भी गुजरात से हैं,तो क्या एक बार अपने मुंह से यह डायलॉग बोलकर दिखा सकती हैं? दृष्टि ने भी अमिताभ बच्चन की यह डिमांड पूरी कर दी। इतना ही नहीं दृष्टि ने अमिताभ बच्चन के साथ दया बेनको लेकर ढेर सारी बातें भी कीं और उन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बताया। बता दें कि एपिसोड खत्म होने तक दृष्टि 3 लाख 20 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं। हालांकि उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला कर लिया।