अमिताभ बच्चन का क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वर्षों से दर्शकों के बीच खास जगह बना हुए हैं। इन दिनों शो का 14वां सीजन चल रहा है और इस सीजन में मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं, जो दर्शकों को पसंद भी आ रहे हैं।
इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन के एक ऐसे फैंस को दिखाया गया है जो हॉट सीट पर बैठने का मौका पाने के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित था। केबीसी के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जो शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ होगा।
कंटेस्टेंट ने शर्ट उतार कर किया डांस
केबीसी के अपकमिंग एपिसोड का बेहद मजेदार प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में विजय गुप्ता नाम के एक कंटेस्टेंट दिख रहे हैं जो फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर इस कदर खुश हो जाते हैं कि खुशी के मारे अपनी शर्ट उतार देते हैं। विजय गुप्ता जी ना सिर्फ अपनी शर्ट उतारते हैं, बल्कि पूरे स्टेज पर शर्ट लहराते हुए दौड़ लगाने लगते हैं और जाकर अपनी पत्नी से गले मिलते हैं। वह शर्ट वहीं ऑडियंस के बीच छोड़ जाते हैं।
अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन
प्रोमो में दिखाया जा रहा कि ऐ सब देखकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं। और कुछ समझ ही नहीं पाते कि क्या कहें। बाद में बिग बी कहते हैं कि सही है सर, सही है । सेलिब्रेशन के बाद जब गुप्ता अपनी शर्ट पहनने लगे, तभी दर्शकों में से किसी ने उन्हें टोका।
इसके बाद वह वापस आते हैं तो बिग बी कहते हैं कि भाई साहब शर्ट तो पहन लीजिए पहले। हमें डर है कि धीरे-धीरे आप बाकी के कपड़े भी ना निकाल दें। विजय जैसे ही अपनी एक्साइटमेंट संभालते हैं फिर वह साइड में जाकर शर्ट और माइक पहनते हैं।, और बिग बी बात सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं।
सिर्फ इतनी ही रकम जीत पाए विजय
बता दें कि विजय ने एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर 40 हजार के सवाल पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने 4- हजार रुपये के लिए सवाल किया कि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था? इसके विकल्प थे- A)इंद्र B)कुबेर C)जटायु D)माया, और इस का गलत उत्तर देकर वो सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत सके।