सोनी टीवी का चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन शुरू हो गया है। केबीसी 14 शुरू होते ही सुर्खियों में बना हुआ है अमिताभ बच्चन स्टारर इस शो में कोलकाता की रहने वाली श्रुति डोगरा पहुंची। श्रुति डागा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। तमिलनाडु में जन्मीं श्रुति शानदार गेम खेल रही हैं। बीते दिनों पहले कंटेस्टेंट दुलीचंद ने 50 लाख रुपये जीते थे और अब कंटेस्टेंट श्रुति डागा ने 50 लाख रुपये पर जीत हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रुति ने बिना किसी लाइफ लाइन के 50 लाख रुपए जीते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वह यहां तक किस सवाल का जवाब देकर पहुंची हैं।
50 लाख का सवाल
श्रुति डागा दी गई तीन लाइफलाइनों का इस्तेमाल करते हुए 25 लाख रुपये का पड़ाव पार कर गईं। उनके लिए 7.5 करोड़ रुपये और धनअमृत का पड़ाव भी खुल गया। हालांकि, जब उनसे 50 लाख रुपये का सवाल किया गया, तब वह परेशान हो गई थीं। उनके पास सिर्फ एक लाइफलाइन बची थी।
श्रुति डागा से पूछा गया था कि “किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है?” इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे। पहला- भारतीय विज्ञान संस्थान, दूसरा- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, तीसरा- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय या चौथा- एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय।
बिना लाइफ दिया श्रुति डागा ने जवाब
श्रुति ने इस सवाल का सही जवाब देते हुए ऑपशन बी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर को चुना। उनको सवाल के जवाब को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था। उनके पास सिर्फ एक ही लाइफलाइन बची थी। हालांकि श्रुति ने हार नहीं मानी, रिस्क लिया और सवाल का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिया। श्रुति ने इस सवाल के लिए अपनी बची हुई लाइफ लाइन इस्तेमाल की।
उन्होंने वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया। सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अपने कॉलेज के एक जूनियर को कॉल किया, लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिल पाई। बिग-बी ने उन्हें शो छोड़ने की भी सलाह दी लेकिन श्रुति आगे तक गेम आगे खेलना चाहती थीं। उन्होंने रिस्क लेते हुए गेम को आगे ले गईं। बता दें कि श्रुति 11 अगस्त 2022 को 75 लाख रुपये के सवाल का जवाब देती नजर आएंगी।