सोनी टीवी का पसंदी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का आगाज हो चुका है। इस शो को दर्शको का बेशुमार प्यार मिल रहा है। शो के इस सीजन को भी हर साल की तरह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। शो में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए है।

हाल ही में कोल्हापुर की कविता चावला 1 करोड़ रुपये जीत कर सीजन की पहली करोड़पति बन गई है। वहीं हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट के सवाल पर अमिताभ बच्चन अपनी सीट से खड़े हो गए और उन्होंने खेल खेलने से मना कर दिया। जानिए आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों किया।

हॉट सीट पर बैठी बिजल हर्ष

दरअसल हालिया एपिसोड में बिग बी के सामने कंटेस्टेंट बिजल हर्ष सुखानी हॉट सीट पर बैठीं। वह एक साइकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि वह एक क्लिनिकल हिप्नोथैरिपिस्ट और एक किड्स बिहेवियर थैरिपिस्ट हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज भी मेंटल हेल्थ के डॉक्टर से मिलने में असहज महसूस करते हैं। वह आगे बताती हैं कि उनके साथ कम्पैनियन के तौर पर मां और पति आए हैं। इसी दौरान बिग बी ने नोटिस किया कि बिजल हर्ष का बात करने के दौरान ध्यान कहीं और होता है।

कंटेस्टेंट की बात सुन सीट से उठ गए अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने बिजल से पूछा कि वो इधर-उधर क्यों देख रही हैं? इस पर कंटेस्टेंट कहती हैं कि वह बहुत डरी हुई हैं। एक्टर को जब बता चला कि बिजल उनसे डर रही हैं। तो वह अपनी सीट से उठ गए और बिजल के पति से कहा कि ‘आप आकर मेरी सीट पर बैठ जाएं, क्योंकि अपकी धर्मपत्नी जी को मुझसे डर लग रहा है।’ वहीं बिग बी सेट पर ही टहलने लगे और ऑडियंस से कहा कि ‘मैं इस तरह से नहीं खेल पाउंगा।’

‘मैं सवाल नहीं पूछूंगा’

बिजल फिर अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि जब आप सवाल पूछते हैं तो डर लगता है। यह सुनकर बिग बी हंसने लगते हैं और कहते हैं कि अगर मैं सवाल नहीं पूछूंगा तो हम खेल को कैसे खेलेंगे? इसके बाद अमिताभ शो को आगे बढाते हैं और बिजल 80 हजार की धनराशि जीत लेती हैं।