अमिताभ बच्चन के पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक और कंटेस्टेंट करोड़पति बनने की राह पर निकल पड़ा है। ऐसे में शो में हंसी मजाक करते हुए कंटेस्टेंट प्रांशू केबीसी 13 के 15वें सवाल तक जा पहुंचेंगे। इससे पहले प्रांशू मेगास्टार अमिताभ बच्चन से ढेरों बातें करते नजर आएंगे। बिग बी से अपनी बातें शेयर करते हुए बिना झिझक के वह कहते नजर आएंगे- ‘सर एक बात बोलनी थी, ऐसा सूट मेरे पास भी है सर।’

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें कंटेस्टेंट प्रांशू अमिताभ बच्चन से उनके सूट को लेकर ऐसी बात करते दिखाई देते हैं। ऐसे में ये सुनते ही अमिताभ बच्चन हैरानी भरा रिएक्शन देते हैं और फिर जोर-जोर से हंसते हैं।

कंटेस्टेंट हाथों से इशारा करते हुए आगे कहते हैं- ‘लेकिन उसमें रुमाल नहीं है सर, ये बड़ा बेकार लगता है। मेरे को अच्छा नहीं लगता है। ये अकसर शादी वैगैरा में पहना जाता है सर।’ इसके अलावा प्रांशू को अमिताभ बच्चन की एक चीज काफी पसंद आती है जिसे लेकर अमिताभ बच्चन उन्हें कहते हैं-‘जब ये खेला खत्म होगा तो ये उतार कर हम आपको दे देंगे।’

अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा- ‘हंसी मजाक से भरी बातों के बीच केबीसी में एक करोजड के सवाल तल पहुंच गए हैं प्रांशू। क्या एक करोड़ जीतने के लिए दे पाएंगे वो 15वें सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखिए कौन बनेगा करोड़पति।’

वीडियो में दिखाई देता है, अमिताभ बच्चन शो में आगे कंटेस्टेंट से 15वां सवाल पूछने की तैयारी करते हैं। अमिताभ कहते हैं -’15वां प्रश्न एक करोड़ के लिए।’ कंटेस्टेंट कहते हैं कि ‘मेरे लिए ये बहुत बड़ी रकम है।’ बता दें, ये एपिसोड 23 सितंबर, गुरुवार को रात 9 बजे सोनी पर टेलीकास्ट होगा।

बताते चलें, इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के 13वें सीजन की पहली ‘करोड़पति’ कंटेस्टेंट- हिमानी बुंदेला बन चुकी हैं। दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला ने एक करोड़ रुपये जीतने के साथ-साथ सात करोड़ के सवाल का भी उस वक्त बहुत कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया था।