KBC 12, 30 September 2020 Updates:कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से TV पर लौट आया है। नए सीजन में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर आरती जगताप, फिर सोनू कुमार गुप्ता, जय कुलश्रेष्ठ नजर आ चुके हैं। वहीं आज हॉटसीट पर विराजमान हैं जस्विंदर सिंह चीमा। बता दें, इससे पहले जयकुल श्रेष्ठ बिग बी के सामने हॉटसीट पर थे। जय के साथ लॉकडाउन में काफी कुछ बुरा घटा। उनकी नौकरी चली गई और उन्हें पैसे की तंगी होने लगी।
ऐसे में उन्होंने ठान लिया कि वह अपनी मुश्किल का हल खुद निकालेंगे। उन्होंने हार नहीं मानी और केबीसी से उन्हें एक नई आशा की किरण मिली। बिग बी के सामने बैठ कर जय ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। अब जयकुल आज केबीसी मंच से अपनी सफलता की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
बता दें, इससे पहले शो केबीसी से आरती 6 लाख 40 हजार रुपए लेकर लौटीं। मध्यप्रदेश भोपाल की आरती के बाद बिहार बलिया के सोनू गुप्ता भी आए और अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेला। वहीं जय 12 लाख 50 हजार रुपए शो से लेकर गए। अब जय के बाद केबीसी के मंच से जस्विंदर कितनी धनराशि बटोर ले जाते हैं, चलिए देखते हैं:-
Highlights
सवाल- जनवरी 2020 में अमेरिकी मिलिट्री ड्रोन से किस देश के जनरल की मौत हो गई?
ईरान, सीरिया, बाहरेन, ओमान
उत्तर- ईरान
सवाल- नए भारतीय मुद्रा नोट और उनपर अंकित स्मारक की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
500 लाल किला , 200 हंपी, 20 एलोरा गुफाएं, 10 कोणार्क सूर्य मंदिर
उत्तर- बी हंपी
सवाल- इस खिलाड़ी को पहचानिए?
मंजीत सिंह, नितेंद्र सिंह रावत, खेता राम, नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा
सवाल- सबसे पहले सक्सेसफुल वेक्सिन किस बीमारी के लिए बनी थी?
प्लेग, पोलियो, स्मॉल पॉक्स, खसर
चेचक
सवाल- इस पक्षी को पहचानिए जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी माना जाता है ?
शुतुरमुर्ग, सारस, ग्रेट इंडियन बस्टर्, फ्लेमिंगो
उत्तर- सारस क्रेन
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन हैं?
आदित्य ठाकरे
सवाल- किस रियासत के महाराजा ने डॉ बीआर अंबेडकर को न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में खातेदार स्वातकोत्तर शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की थी?
ग्वालियर, बड़ौदा, इंदौर, हैदराबाद
उत्तर- बड़ौदा स्टेट
प्रश्न- मंगोल मवेशी की नस्ल, जिसका इस्तेमाल मैक्सिकन बुल के लिए इस्तेमाल किया जाता है, मूल रूप से किस भारतीय राज्य के हैं..
हरियाणा, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र
उत्तर- आंध्रप्रदेश