KBC 11 September 24, 2019 Episode Written Updates: शो केबीसी का 5वां हफ्ता चल रहा है। अमिताभ बच्चन 24 सितंबर को शो का 27वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। शो की शुरुआत मध्यप्रदेश के आदित्य गुलिया के साथ हुई जिन्होंने 3 लाइफ लाइन की मदद से 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीत कर शो से विदाई ली। वहीं आदित्य के जाने के बाद हॉटसीट पर दिल्ली की दिव्या अदलखा आईं जिन्होंने 1 लाइफ लाइन की मदद से 40 हजार जीत चुकी हैं। अब आगे का खेल वह 25 सितंबर को अमिताभ के साथ खेलेंगी।
बता दें दिव्या एक राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज हैं। वह ईएसआईसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम में एक अपर डिविजन क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं। दिव्या कॉलेज के दूसरे साल में ही जोनल तीरंदाजी मैच ट्रॉयल के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल कर ली। तीरंदाजी में दिव्या कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार के साथ ही छात्रवृत्ति और पदक जीते हैं। पिता के निधन हो जाने के बाद दिव्या ही घर की सारी जिम्मेदारी निभाती हैं।
बता दें दिव्या से पहले खेल के दौरान आदित्य के साथ अमिताभ काफी पर्सनल सवाल पूछते नजर आए जिसका जवाब वह काफी चालाकी से देते हुए दिखे। हास्टल की आजादी का फायदा नहीं उठाने को लेकर अमिताभ कहते हैं कि हम आप से इस बात के लिए निराश होते हुए कहते हैं कि हम अब आप से कठिन सवाल पूछेंगे। आपने कुछ किया ही नहीं हम तो खिड़की से फांद कर घूमने चले जाते थे।वहीं बता दें आज के शो में नेशनल स्तर की तीरंदाज दिव्य अदलाखा भी आज हॉटसीट पर विराजमान होंगी।
मालूम हो कि 23 सितंबर के एपिसोड में प्रयागराज की उषा यादव हॉटसीट पर खेलते हुए 25 लाख की धनराशि जीतीं। 23 सितंबर की कंटेस्टेंट उषा यादवने काफी अच्छे ढंग से खेल को खेलती दिखीं। उषा यादव ने यहां से 25 लाख जीत गेम के क्विट कर दिया। इस दौरान उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी। उषा ने 13वें सवाल के जवाब में दुविधा में दिखीं लिहाजा उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था।
8वें प्रश्न के दौरान खेल के समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है। अब 25 सितंबर को दिव्या के साथ अमिताभ गेम को आगे बढ़ाते नजर आएंगे। दिव्या अब तक एक लाइफ लाइन की मदद से 40 हजार जीत चुकी हैं।
सवाल- 2018 में फिल्म सूरमा इनमें से किस खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है
जवाब- संदीप सिंह
सवाल- इस जानवर को पहचानिए ( लाइफ लाइन का किया प्रयोग)
जवाब- नेवला
सवाल- भारतीय मान्यतानुसार इनमे से कौन से राजा सच बोलने के लिए जाने जाते थे
जवाब- हरिश्चंद्र
सवाल- इनमें से किस खेल में एक गेम जीतने के लिए कम से कम 21 पाइंट्स की जरूरत होती है।
जवाब- बैडमिंटन
सवाल- डेटा की कौन सी इकाई सबसे बड़ी है
जवाब- गीगाबाईट
अगर कोइ भतीजी के साथ खेल रहा है तो किसके साथ खेल रहा है
जवाब- भाई की बेटी
यह किस हिंदी शब्द का अर्थ टेलीफोन होता है
जवाब-दूरभाष
मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले आदित्य गुलिया ने 4 लाइफ लाइन की मदद से 3 लाख 20 हजार ही जीत पाए। उनके जाने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर दिव्या अदलखा पहुंची हैं।
सवाल- कौन से बंग्लादेशी ऑलराउंडर एक ही टेस्ट में शतक लगाने वाले और हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र क्रिकेटर बनें
विकल्प- शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा, सोहाग गाजी, खालिद महमूद
जवाब - सोहाग गाजी (हालांकि आदित्य ने गलत जवाब दिया)
सवाल- भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को इनमें से किस केस में फांसी की सजा सुनाई गई थी ( लाइफ लाइन का प्रयोग)
विकल्प- काकोरी षडयंत्र केस, लाहौर षड्यंत्र केस, कानपुर षडयंत्र, हावड़ा षडयंत्र
जवाब- लाहौर कॉन्स्पिरेसी केस
सवाल- कविन, जो मैसेजिंग एप हाइक के संस्थापक और सीइओ हैं इनमें से किस दिग्गज उद्योगपति के बेटे हैं। (लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन का प्रयोग)
जवाब- सुनील भारती मित्तल
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को 2019 में किस राज्य से राज्यसभा सदस्ट चुने गए हैं
जवाब- राजस्थान
सवाल- यह किस गायक जो लोकसभा सासंद भी हैं की आवाज है ( हंस राज हंस)
जवाब- हंस राज हंस
सवाल- इनमें से किस राज्य में 2019 में पांच उप-मुख्यमंत्रियों को नियुक्त किया गया है
जवाब- आंध्रप्रदेश
सवाल- इस पहलवान का नाम क्या है (वीडियो क्लिप बजरंग पूनिया की)
जवाब- बजरंग पूनिया
सवाल- इनमें से किसके संस्कृत संस्करण का टैग लाइन है ,स्वतंत्र विश्वविज्ञान -कोश
जवाब- विकिपीडिया
आदित्य आईआईएम इंदौर में पढ़ रहे हैं। उनका जन्म नई दिल्ली में हुआ था। उनकी परवरिश अलग-अलग शहरों में हुई क्योंकि नौकरी में उनके पिता का तबादला होता रहा।
सवाल- इस संगीत वाद्य यंत्र को पहचानिए जो तालवाद्य यंत्र परिवार से जुड़ा है
जवाब- मंजीरा
सवाल- जलोढ़ काली लाल और लैटेराइट इनमें से किसके प्रकार हैं
जवाब- मिट्टी
सवाल- फिल्म 3 इडियट और उड़ता पंजाब में करीना कपूर के किरदार का पेशा क्या था-( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- डॉक्टर
सवाल- डेबिट कार्ड का प्रयोग कर भारत में ऑनलाइन लेनदेन करते समय आपको कौन सा विवरण दर्ज करना होता है
जवाब- कार्ड एक्सपायरी डेट
सवाल- इनमें से क्या एक मुहावरा है जिसका अर्थ काम को पूरा करने में सभी प्रयत्न को पूरा करना होता है
जवाब- जमीन आसमान एक करना
केबीसी का प्ले अलॉन्ग खेल एक मजेदार गेम है जिसके जरिेए आप अपनी ज्ञान की क्षमता को बढ़ाने और चेक करने के साथ ही ढेर सारा कैश भी पा सकते हैं। यही नहीं आप इस खेल के जरिए हॉट सीट तक भी सकते हैं। आपको बस अपने मोबाइल में प्ले अलॉन्ग खेलना होगा।