KBC 11 September 18, 2019 Episode Written Updates: शो केबीसी 11 का आज 23 वां एपिसोड लेकर अमिताभ हाजिर हुए। इस खेल के माध्य्म से कई लोगों की किस्मत बदली हैं। इस सीजन के पहले करोड़पति बने बिहार के सनोज राज भी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शख्स थे। वहीं अब केबीसी 11 को ‘खिचड़ी स्पेशलिस्ट’ के नाम से बच्चों के बीच मशहूर बबीता ताड़े हॉट सीट तक पहुंची हैं। खेल समाप्त होने तक बबीता बिना कोई लाइफ लाइन गंवाए 10 हजार की रकम जीत ली हैं। अब आगे का खेल 19 सितंबर को खेलती नजर आएंगी।
मालूम बबीता महाराष्ट्र अमरावती की रहने वाली हैं जो एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के लिए कूकिंग का काम करती हैं। बबीता ताड़े को इस काम के लिए महीने के महज 1500 रुपए ही मिलते हैं। बबीता को लोग एक और नाम से पुकारते हैं वह है- खिचड़ी स्पेशलिस्ट। बबीता रोजना 450 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं। सुबह शाम मिलाकर बबीता को लगभग आठ घंटे खाना पकाने में लगता है। बबीता जिस स्कूल में खाना बनाती हैं वहां 2003 में केवल 30 ही बच्चे थे। वहीं आज 450 की संख्या में बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं।
बबीता की मानें तो उनको खिचड़ी पकाना काफी अच्छा लगता है। बबीता के लिए बच्चों की खुशी ज्यादा एहमियत रखती है। इसलिए बच्चे भी उनको ‘काकू’ के नाम से पुकारते हैं जिसका मतलब होता है ऑन्टी। शो के दौरान अमिताभ जब पूछते हैं कि यहां से जीते हुए पैसे से क्या करना चाहती हैं तो बबीता जवाब देती हैं कि वह सबके लिए मोबाइल फोन खरीदेंगी क्योंकि पूरे परिवार में सिर्फ एक ही मोबाइल है। बबीता की इस ख्वाहिश को अमिताभ बच्चन पूरी करते हुए उन्हें एक मोबाइल गिफ्ट करते हैं।
बता दें बबीता से पहले कश्मीर अनंतनाग के युनूस डार गेम खेल रहे थे जिन्होंने चारों लाइफ लाइन की मदद से 12 सवालों का जवाब देकर 12 लाख 50 हजार जीता। वहीं 17 सितंबर के शो में दो कंटेस्टेंट आरती कुमारी और रानी पटेल हॉटसीट पर पहुंची लेकिन जल्दी जल्दी लाइफ लाइन खो कर क्रमश 6 लाख 40 हजार और 10 हजार जीत शो से विदाई लीं।
Highlights
बबीता ताड़े 10 हजार जीत चुकी हैं। अब तक उन्होंने कोई लाइफ लाइन नहीं खोया है। कल यानी 19 सितंबर को वह अमिताभ के साथ खेल को आगे बढ़ाएंगी।
सवाल- इस चित्र में दिखाए गए नमकीन को बनाने के लिए किस आटे का इस्तेमाल किया जाता है
जवाब- चावल का आटा
ऑडियो क्लिप चलता है जिसके आवाज को सुनकर जानवर को पहचानना है
जवाब- घोड़ा
सवाल- कितने वर्षों को मिलाकर एक शताब्दी होगी
जवाब- 100
हिंदी फिल्म ---द सर्जिकल स्ट्राइक के शीर्षक से किस स्थान का नाम गायब हैं
जवाब-उरी
फूलों के पराग का इस्तेमाल करके मधुमक्खियां क्या बनाती हैं
जवाब- शहद
बबीता सुभाष ताड़े को खिचड़ी बनाने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। उनका मानना है कि इसी कारण उनकी खिचड़ी खास होती है। वह 17 सालों से छात्रों के लिए खिचड़ी बना रही हैं।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तेजी से जवाब देकर महाराष्ट्र अमरावती की बबीता ताड़े हॉट सीट पर पहुंची हैं। उन्होंने महज 6 सेकेंड में ही जवाब दे दिया।
सवाल- डोगरा रेजिमेंट का रेजीमेंटल सेंटर कहां स्थित है
जवाब- फैजाबाद
युनूस डार ने 13वें सवाल गेम को क्विट कर दिया। उनके पास कोई लाइफ लाइन मौजूद नहीं थी लिहाजा क्विट करना ही उचित समझा। यहां से वह 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीत कर शो से विदाई ली।
सवाल- भारतीय भौतिक विज्ञानी शिशिर कुमार मित्र के नाम पर रखा गया क्रेटर 'मित्र' आप कहां पाएंगे( लाइप लाइन 50-50 का प्रयोग)
विकल्प-- मंगल ग्रह, साइबेरिया, चांद, अंटार्कटिका
जवाब- चांद
सवाल- सुफी संत अब्द उल रजाक जिनके बारे में यह मान्यता है कि वे मुगल राजकुमार दारा शिकोह के गुरु थे, को किस चर्चित नाम से जाना जाता है( लाइफ लाइन)
विकल्प- बीरबल, शेख चिल्ली, मुल्ला तो प्याजा, मुल्ला नसरुद्दीन
जवाब- शेख चिल्ली
सवाल- सुफी संत अब्द उल रजाक जिनके बारे में यह मान्यता है कि वे मुगल राजकुमार दारा शिकोह के गुरु थे, को किस चर्चित नाम से जाना जाता है( लाइफ लाइन)
विकल्प- बीरबल, शेख चिल्ली, मुल्ला तो प्याजा, मुल्ला नसरुद्दीन
जवाब- शेख चिल्ली
सवाल- इनमें से किस क्रिकेटर ने भारत के लिए अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है
जवाब- अंबाती रायुडु
सवाल- इस फोटोग्राफ में दिख रही शख्सियत लगातार कितनी बार सीएम रह चुकी हैं।
जवाब- तीन
सवाल- इस फोटोग्राफ में दिख रही शख्सियत लगातार कितनी बार सीएम रह चुकी हैं।
जवाब- तीन
सवाल- अंगों के जोड़ों के आस-पास किस पदार्थ के जमा होने पर बात रोग हो जाता है
जवाब- यूरिक एसिड
7वां सवाल- भारत इनमें से किस अंतरराष्ट्रीय संस्था का सदस्य नहीं है
जवाब- जी7
6वां सवाल- इन ऑडियो क्लिप में कौन सा वाद्ययंत्र बजाया जा रहा है( छल्ला द लव दा फिरे सॉन्ग)
जवाब- गिटार
सवाल- कंप्यूटर के संदर्भ में इनमें से कौन सी कंपनी एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं बनाती है( लाइफ लाइन - फ्लिप द क्वेश्चन प्रयोग)
जवाब- अडोबी
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- किंवदंतियों के अनुसार इनमें से कौन शहजादे सलीम की प्रेयसी थी
जवाब- अनारकली
सवाल- कंप्यूटर के संदर्भ में इनमें से कौन सी कंपनी एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं बनाती है( लाइफ लाइन - फ्लिप द क्वेश्चन प्रयोग)
जवाब- अडोबी
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- किंवदंतियों के अनुसार इनमें से कौन शहजादे सलीम की प्रेयसी थी
जवाब- अनारकली
सवाल- यदि एक कक्षा में 40 बच्चे हैं। और प्रत्येक पंक्ति में 8 बच्चे बैठे हैं तो कक्षा में कुल कितनी पंक्तियां होंगी
जवाब- 5
सवाल- अर्थशास्त्र के संबंध में जीडीपी का पूर्ण रूप है- ( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के पापा कौन हैं
जवाब- जेठालाल
सवाल- इनमें से किस फल में सबसे ज्यादा बीज होते हैं
जवाब- अनार
युनूस अनंतनाग के एक सरकारी स्कूल में गणित विषय के शिक्षक हैं । वह अपने इलाके में एक अच्छे स्कूल निर्माण करना चाहते हैं।
हॉट सीट पर कश्मीर के अनंदनाग के शिक्षक युनूस डार विराजमान हैं। वह यहां से कम से कम 25 लाख की धनराशि जीत कर ले जाना चाहते हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवकों के लिए एक संस्थान खोलना चाहते हैं।
सुबह शाम मिलाकर बबीता को लगभग आठ घंटे खाना पकाने में लगता है। बबीता जिस स्कूल में खाना बनाती हैं वहां 2003 में केवल 30 ही बच्चे थे। वहीं आज 450 की संख्या में बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं।
सुबह शाम मिलाकर बबीता को लगभग आठ घंटे खाना पकाने में लगता है। बबीता जिस स्कूल में खाना बनाती हैं वहां 2003 में केवल 30 ही बच्चे थे। वहीं आज 450 की संख्या में बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं।
बबीता ताड़े एक सरकारी स्कूल में काम करती हैं जहां वह बच्चों के लिए मिड डे मिल के तहत खाना बनाती हैं। बबीता को लोग एक और नाम से पुकारते हैं वह है- खिचड़ी स्पेशलिस्ट। बबीता रोजना 450 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं।