KBC 11: टीवी का सबसे लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन एक बार फिर से दर्शकों के बीच आने वाला है। अमिताभ बच्चन ही हर बार की तरह इस बार भी इस शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। लेकिन इस शो में इस बार काफी कुछ परिवर्तन किया जा रहा है। 19 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस शो में आपको बिग बी का स्टाइल एक दम अलग दिखाई देगा। तो वहीं शो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी आपको एक दम नया सुनाई देगा। इस शो में इस बार ऐसी नई धुन सुनने में आएगी जिसे पहले किसी ने कहीं नहीं सुना होगा क्योंकि इसे अजय और अतुल की जोड़ी ने बनाया है ।
केबीसी के स्पेशल बैकग्राउंड म्यूजिक को डायरेक्ट और कंपोज अजय अतुल ने मिलकर किया है। अजय अतुल वहीं है जिन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान की फिल्म धड़क का म्यूजिक दिया था। इसके अलावा अजय अतुल ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो का बेहद रोमांटिक गाना ‘मेरे नाम तू’ भी बनाया था। इसके बाद अब अजय अतुल का शानदार और जानदार म्यूजिक केबीसी शो में भी दर्शकों के बीच गूंजेगा।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
केबीसी के साथ नाम जुड़ने पर अजय-अतुल ने कहा- “यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि ‘हम कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रतिष्ठित शो के साथ जुड़े। जब हमें केबीसी ट्यून के लिए संपर्क किया गया, तो हमारे लिए सवाल यह नहीं था कि हम इसके साथ क्या कर सकते हैं, बल्कि यह था हम एक ऐसे राग के साथ कितना छलांग लगा सकते हैं जो पहले से ही लाखों लोगों के मन में मौजूद है। लेकिन हम उस नए लय के साथ खुश हैं, जिसे हम इस धुन में मिलाने में कामयाब रहे हैं – इसमें एक ऑर्केस्ट्रल सिम्फनी है जो मूल मधुर ध्वनि को अधिक शानदार बनाती है। हम आशा करते हैं कि यह रचना दर्शकों को मूल के समान ही पसंद आएगी।”