Kavita Kaushik: चंद्रमुखी चौटाला बनकर सब फैंस के दिलों में राज करने वालीं कविता कौशिक इन दिनों अलग अलग आर्ट फॉर्म में बेहद बिजी हैं। कविता कभी पंजाबी फिल्मों में काम करती दिख रही हैं तो कभी थिएटर में डेब्यू करती नजर आईं। कविता अपने फ्री टाइम में योगा को समय देती हैं। हाल ही में कविता कौशिक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस मस्ती के मूड में खड़ी दिख रही हैं। कविता ने इस दौरान डार्क पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है।

बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए कविता ने इस तस्वीर को अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही कविता ने इसे कैप्शन भी दिया है।कविता अकसर अपनी इस तरह की बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फोटोज सामने आते ही कविता सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं। ऐसे में कविता ने इस फोटो को शेयक करते के साथ ही ट्रोल्स  को पहले से जवाब दे डाला।

कविता कौशिक ने लिखा ‘शायद मेरी बिकिनी का रंग तुम्हारी आंखों को चुभ रहा होगा? या फिर मेरी स्किन तुम्हें परेशान कर रही होगी। ये भी हो सकता है कि तुम्हारी लेजी अनहेल्दी बॉडी तुम्हें पसंद न हो। ऐसे में आसान हो जाता होगा किसी अच्छे को बुरा कहने में। मेरा हार्ड वर्क आपके लिए मायने नहीं रखता। यहां ऐसा भी हो सकता है कि आपके दिमाग को और चौड़ा होने की जरूरत है। शायद ये ही हूं मै, या शायद आप ऐसे ही हैं।’

कविता समंदर के किनारे अकसर मौज करती दिखती हैं। बीच पर योगा करते हुए कविता ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं कविता के पति रोनत विसवास भी उनके साथ योगा करते हैं। ये कपल साथ में योगा के कठिन से कठिन आसन करते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)