FIR Actress Kavita Kaushik: FIR एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दो साल पहले अपने बॉयफ्रेंड रोनित बिसवास के साथ सात फेरे लिए थे। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स को कपल गोल देते हुए नजर आते हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस से कई बार फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा जाता है। अब एक्ट्रेस ने एक ताजा इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वह कभी मां नहीं बनेंगी। इसके पीछे की वजह से भी एक्ट्रेस ने पर्दा हटाया है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कविता कौशिक ने कभी मां नहीं बनने के फैसले के बारे में बताया। कविता ने कहा कि उन्होंने यह फैसला पति रोनित बिसवास के साथ मिलकर किया है। कविता ने बताया, ”मैं अपने बच्चों के साथ अन्याय नहीं करना चाहती हूं। यदि मैं 40 साल की उम्र में मां बनती हूं तो मेरा बेटा जब 20 साल का होगा तो हम बुढ़ापे की दहलीज छू रहे होंगे। मैं यह नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में ही मेरे बच्चे के ऊपर बूढ़े मां-बाप की जिम्मेदारियां आ जाएं।”

कविता ने आगे कहा, ”हम दुनिया को हल्का और शांत रखना चाहते हैं। मैं नहीं चाहती कि हम भीड़ से भरी दुनिया में उसे बड़ा करें और मुंबई में धक्के खाने के लिए छोड़ दें। रोनित ने अपने मां-बाप को उस वक्त खो दिया था जब वह बहुत छोटा था। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इकलौती बेटी होने के चलते मुझे भी अपने परिवार का पेट पालने और उनका सपोर्ट करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा।”

कविता ने कहा, ”हम अपनी लाइफ को बच्चों की तरह एन्जॉय कर रहे हैं। अपना सफर तय कर रहे हैं और कपल गोल्स दे रहे हैं। कई बार मैं उसके साथ बाप जैसा बर्ताव करती हूं और वो मेरे साथ वो किसी मां जैसा बर्ताव करता है। हम दोनों एक-दूसरे की उन खाली जगहों को भरते हैं, जो हमारी जिंदगी में रह गई थीं। इसलिए हमें अपना बेबी पैदा करने की कमी महसूस नहीं होती है। हम अपने पिता के द्वारा बढ़ाए गए परिवार की हर संभव मदद करते हैं जो कि राजस्थान में रहते हैं।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)