टीवी की दुनिया में दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा करने वाली एफआईआर एक्ट्रेस ‘चंद्रमुखी चौटाला’ यानी कविता कौशिक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अकसर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। कविता कौशिक यूं तो समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं, साथ ही ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। इस बात का सबूत कविता कौशिक के हाल ही में किये गए ट्वीट में देखने को मिल रहा है।

दरअसल, कविता कौशिक ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही थीं। अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे पास आसमान में कोई है जो मुझे उड़ने के लिए पंख देता है।” यूं तो उनकी तस्वीरों को लेकर फैंस ने खूब तारीफें कीं, लेकिन एक यूजर ने कमेंट किया ‘बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम’ ।

यूजर के इस कमेंट को लेकर कविता कौशिक ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही कहा कि इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या? कविता कौशिक ने सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई है, मेकअप भी नहीं किया है।”


कविता कौशिक ने यूजर से सवाल करते हुए आगे लिखा, “, थोड़ा लिपबाम जरूर लगाया है बस। और बूढ़े तो आपके पिता भी होंगे, मां भी होंगी तो क्या करें? इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या? ये तालीम दोगे इस डीपी वाली बच्ची को कि बेटा 40 के बाद तेरा जीना ही बेकार है।”

हालांकि यूजर ने कविता कौशिक को लेकर किया गया वह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन एफआईआर एक्ट्रेस के इस बेबाक जवाब को लेकर फैंस ने उनकी जमकर तारीफें कीं। एक यूजर ने लिखा, “इंस्पेक्टर चौटाला को कोई कुछ कहे और चौटाला थप्पड़ की बरसात न करें, बात कुछ जमी नहीं।”

बता दें कि कविता कौशिक के अलावा एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी अपनी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल के निशाने पर आ गई थीं। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर उनसे सवाल किया था, “क्राइम पेट्रोल में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं?” इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ताकी आप जैसे लोग बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें।”