दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अब पति-पत्‍नी बन चुके हैं। टीवी जगत की इस मशहूर जोड़ी ने शुक्रवार रात को फेरे लिए। इस दौरान दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्‍ते मौजूद थे। कलर्स के शो ‘कवच’ की टीम ने दोनों को शादी की बधाई दी। कवच की पूरी टीम ने बधाई के लिए स्‍पेशल वीडियो बनाया ओर इसे सोशल मीडिया पर डाला।

RaB ne baNa di joDi ❤️ @vivekdahiya08 @divyankatripathi loTs foR lovE frOm all oF uS @monajsingh @thearunsinghranaofficial @sohailbahl @dipali.k @r_vij #just #married #love #you #rajbeer #bhaiya

A video posted by Gurneet Chadha (@gur4neet) on

दिव्‍यांका और विवेक ने शादी की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। 10 जुलाई को चंडीगढ़ में शादी का रिसेप्‍शन होगा। वहीं 14 जुलाई को मुंबई में पार्टी दी जाएगी। शादी भोपाल में आयोजित हुई। रिसेप्‍शन के दौरान अपनी पोशाक के बारे में बताया, ”मैं लाल रंग की पोशाक पहनूंगी। क्‍योंकि भारतीय दुल्‍हनें ऐसे ही कपड़ें पहनती हैं। साथ ही यह कलर मुझे सूट भी करता है।”

(फोटो- सोशल मीडिया)