सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है। एक्टर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। शो में बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स की बातें सुनकर खुद की लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अब उन्होंने हाल ही के एपिसोड में अपनी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया वो बीएससी से पढ़े हैं लेकिन, पहली बार में फेल हो गए थे। एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे अगले साल मेहनत की। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। ऐसे में अब ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में इसका खुलासा किया है कि उन्हें बीएससी में केवल 42 प्रतिशत ही अंक मिले थे। साइंस लेने के बाद हुई परेशानी को लेकर बिग बी ने बताया कि उन्होंने बीएससी की हुई है। उन्हें तब ये भी नहीं पता था कि साइंस होता क्या है। उनके साइंस में अच्छे नंबर आए थे अप्लाई कर दिए थे।

इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि जब उनका बीएससी का पहला लेक्चर हुआ तो वो उसी समय समझ गए थे कि ये बहुत बड़ी गलती हो चुकी है। बिग बी बताते हैं कि साइंस के स्कोप को सीखने में उन्हें 10 साल लगे थे तो वहां 45 मिनट में खत्म कर दिया गया। ऐसे में पहली बार तो बीएससी में अमिताभ बच्चन फेल हो गए थे। लेकिन बाद में मेहनत की तो बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे 42 प्रतिशत अंत मिले और पास हो गए। अमिताभ ने साल 1962 में ग्रैजुएशन किया था।

वॉइस नरेटर बन की थी बिग बी ने करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहली बार मृणाल सेन की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘भुवन शोम’ में बतौर वॉइस नरेटर काम किया था। यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 1969 में एक्टर ने पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। बिग बी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘डॉन’, ‘अग्निपथ’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘मर्द’, ‘शराबी’ और ‘बागबान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आज 81 साल की उम्र में भी एक्टर फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। आखिरी बार उन्हें प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।