बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन आज भी वो अपनी पत्नी यानी जया बच्चन से पैसे लेते हैं। ऐसा बिग बी ने खुद बताया है। अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं और इस शो में वो कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी दिलचस्प बातें करते हैं। हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने बताया कि वो अब तक एटीएम का इस्तेमाल नहीं करते और जब उन्हें कैश चाहिए होता है तो वह अपनी पत्नी से मांगते हैं।
दरअसल उनके सामने बैठी कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि जब वो काम से लौटते हैं तो जया बच्चन उनसे कुछ सामान मंगवाती हैं क्या। इस सवाल पर बिग बी ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। कंटेस्टेंट ने पूछा, “जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं तो मम्मी बोलती हैं कि धनिया या कुछ और ले आना। क्या जया मैम आपको भ कुछ लाने के लिए कहती हैं?”
अमिताभ बच्चन ने बताया पत्नी के लिए खरीदते हैं गजरा
अमिताभ बच्चन ने कहा, “बिल्कुल कहती हैं, कह देती हैं, ‘अपने आप को ले आना घर।” इसके आगे बिग बी ने कहा, “जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे बेचने आते हैं तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख देता हूं। क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है।”
कभी नहीं इस्तेमाल किया एटीएम
इसके बाद कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने या कैश निकालने कभी एटीएम गए हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं ना कभी एटीएम गए हैं। क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि करते कैसे हैं? लेकिन जया जी के पास होता है, मैं उनसे पैसे मांगता हूं।”
अमिताभ बच्चन KBC के सेट पर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और काम से जुड़े किस्से शेयर करते हैं। वो अपने परिवार के बारे में भी ढेर सारी बातें करते हैं। एक एपिसोड में उन्होंने बताया था कि जब उनकी मां तेजी बच्चन उन्हें जन्म देने वाली थी तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने भविष्यवाणी कर दी थी कि उन्हें बेटा ही होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…