टीवी की रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन अक्सर कोई ना कोई किस्सा और कहानियां सुनाते रहते हैं। ऐसे में अब शो के सीजन 16 में भी एक्टर खुद से जुड़ी पुरानी यादों के बारे में हर एपिसोड में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। इन सबके बीच अब ‘केबीसी 16’ का आने वाला एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। शो में ‘भूल भुलैया 3’ की कास्ट नजर आने वाली है। इसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन शिरकत करेंगे। इसके प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। इस दौरान बिग बी विद्या बालन से जुड़ा किस्सा भी शेयर करते हुए दिखाई देंगे। चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘केबीसी 16’ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कई दिलचस्प प्रोमो शेयर किए गए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन को विद्या बालन के साथ डांस करते तो कार्तिक और विद्या को साथ में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इसी में से एक प्रोमो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस से जुड़ा किस्सा बताते हैं कि उन्होंने एक बार उन्हें लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो बड़ी कलाकार बनने वाली हैं।

किस्सा कुछ इस तरह से था कि अमिताभ बच्चन, विद्या बालन के करियर की पहली फिल्म ‘परिणीता’ (2005) के बारे में बात करते हैं। इस दौरान बातचीत में वो खुलासा करते हैं कि उन्होंने पहली बार विद्या बालन को फिल्म ‘परिणीता’ की स्क्रीनिंग में देखा था। एक्टर बताते हैं कि वो कुछ बड़े लोगों के साथ बैठे थे। इसी दौरान बिग बी ने उनसे कहा था, ‘इस लड़की को जल्दी से साइन करो, ये बहुत बड़ी कलाकार बनने वाली है।’ इसके साथ ही अमिताभ ने बताया कि इस फिल्म में विद्या की परफॉर्मेंस ने उन्हें काफी प्रभावित किया था। यहां तक कि उन्होंने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से पूछ लिया था कि उन्होंने उन्हें कैसे ढूंढा? वहीं, विद्या बालन ने भी उनका आभार जताया और कहा कि साल 2007 में फिल्म ‘एकलव्य’ में पहली बार उनके साथ काम करने का अवसर पाकर वो बहुत आभारी हैं।

दिवाली पर रिलीज हो रही ‘भूल भुलैया 3’

बहरहाल, अगर बात की जाए फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बारे में तो इस हॉरर कॉमेडी को दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ये मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथझु’ की हिंदी रीमेक है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ‘सिंघम अगेन’ से है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से किसकी दिवाली मनती है।

लेकिन, क्या आपको पता है फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन ने स्पॉइलर दे दिया है? उन्होंने खुद ही इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।