Kaun Banega Crorepati 16: टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अभी तक इसके 15 सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका 16वां सीजन लेकर आए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट आए और कई सवालों का सही जवाब देकर अच्छी खासा इनाम जीता। अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुश्री के बाद अमिताभ बच्चन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलते हैं ।

इस चैलेंजर राउंड में अंकिता सिंह और शैफी सिंगला एक-दूसरे का आमना-सामना करते हैं। फिर पंजाब के मानसा से सब इंस्पेक्टर शैफी सिंघला हॉटसीट पर बैठती हैं। जैसे ही शैफी अमिताभ बच्चन के सामने खुद की पोस्ट के साथ इंट्रोड्यूस करती हैं, बिग बी ये सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं।

शो में बिग बी ने की खूब मस्ती

इसके बाद ‘शंहशाह’ कहते हैं कि घर जाते हैं क्या करेंगे खेल के आपके साथ। फिर शैफी कहती हैं नहीं सर खेलेंगे। बिग बी कहते हैं गलत हो गए तो और उसके बाद हथकड़ी जैसा का इशारा करते हैं। गेम को आगे बढ़ाने के बाद बिग बी पूछते हैं कि पुलिस में शामिल होने का फैसला क्यों किया, तो शैफी कहती हैं कि जब वह छोटी थी तो उसे पुलिस से डर लगता था। फिर अभिनेता कंटेस्टेंट्स से उनके नाम का अर्थ पूछते हैं और इसे अनोखा बताती हैं।

नहीं दे पाईं 12 लाख 50 हजार के सवाल का इनाम

गेम खेलते उन्होंने कई सवालों का सही जवाब दिया। इसके बाद 20,000 रुपये के प्रश्न के लिए शैफी ने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया। बीस हजार के लिए पूछा गया सवाल था कि कौन सा डीप-फ्राइड डिश का नाम है जो विशेष रूप से दिल्ली और पंजाब में लोकप्रिय है। फिर ऑडियंस पोल की मदद से वह ऑप्शन A को चुनती हैं और सही उत्तर देती हैं।

इसके बाद वह सुपर सैंडूक राउंड में 40,000 रुपये जीतती है। फिर 3,20,000 रुपये के प्रश्न के लिए एक दोस्त को वीडियो कॉल करती है। उनसे सवाल किया जाता है कि कौन सा फूल भगवान कामदेव के पांच बाणों में से एक नहीं है, जिसके ऑप्शन हैं A. अशोक, B. पलाश, C. नीलोत्पला, D. अरविंदा।

इस सवाल का सही उत्तर न मिलने पर वह डबल डिप लाइफलाइन का ऑप्शन चुनती है। पहला विकल्प B सही उत्तर होता है। लास्ट में 12,50,000 रुपये के लिए सवाल आता है कि किस अंग्रेजी गिटारवादक ने ‘महाविष्णु आर्केस्ट्रा’ नामक बैंड की स्थापना की और वह बैंड शक्ति का संस्थापक सदस्य था?

इसका ऑप्शन उन्हें A. जॉन मैकलॉघलिन, B. जेफ बेक, C. कीथ रिचर्ड्स, D. जॉन मेयल मिलता है। हालांकि, लास्ट में वह जवाब न दे पाने के कारण गेम को क्विट कर देती हैं। इसका सही आंसर ऑप्शन A है।