अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिएटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो का आखिरी एपिसोड बेहद ही खास रहा, जिसमें अभिषेक बच्चन ने शिरकत की और उन्होंने अभिनेता पिता से खूब मजाक मस्ती की। उनके इस एपिसोड के प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। शो में अक्सर बिग बी कोई ना कोई कहानी या किस्सा साझा करते हैं। साथ की कई बार शो में ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं, जो इंडस्ट्री के सेलेब्स से जुड़े होते हैं और इसकी वजह से काफी चर्चा होती है। ऐसे में अब हाल के एपिसोड में भोजपुरी स्टार्स से जुड़ा सवाल किया गया, जिसे सुनकर रवि किशन गदगद हो गए। चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, रवि किशन ने केबीसी 16 का एक प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अमिताभ बच्चन सामने हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से मजेदार सवाल करते हैं। हॉट सीट पर उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत महिला बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं। उन्होंने अपने लाइफ स्ट्रगल से लेकर कई चीजों पर बात की। इसी दौरान बातों का सिलसिला खत्म हुआ तो सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। इसी बीच बिग बी ने ‘केबीसी 16’ में रवि किशन से जुड़ा सवाल किया था।

वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से सुपर सवाल करते हैं। उन्होंने पूछा था, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में कौन से एक्टर को गोरखपुर सीट से सांसद चुना गया था?’ इस पर सोच विचार कर महिला कंटेस्टेंट भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता रवि किशन का नाम लेती हैं, जो कि सही जवाब होता है। अब इसे देखकर रवि किशन का मन गदगद हो जाता है। भोजपुरी स्टार ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है, ‘गोरखपुर अब कौन बनेगा करोडपति में जय गुरु गोरक्षनाथ महाराज की जय।’

शो में अभिषेक बच्चन ने लगाए ठहाके

इसके साथ ही ‘केबीसी 16’ का एक और प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन शो में नजर आते हैं। वो बिग बी से खूब मजाक मस्ती करते नजर आते हैं। उनके सवालों और बातों से परेशान होकर बिग बी कहते हैं कि उन्होंने जूनियर बच्चन को बुलाकर गलती कर दी। वहीं, दूसरे प्रोमो में अभिषेक को ये कहते हुए देखा जा सकता है, ‘दादाजी ने आपसे कहा था कि जिस दिन आपके बेटे को पिता का जूता फिट हो जाए तो वो उस दिन बेटा नहीं दोस्त बन जाता है। मैंने कहा भइया मेरी तो चांदी हो गई है। इनके सारे जूते मैं पहनने वाला हूं। मैं भी आपसे सवाल करना चाहता हूं कि जिस दिन आपके पिता जी आपके शर्ट, पेंट और शॉक्स सब कुछ पहनने लग जाएं तो उस दिन वो मेरे क्या बन जाएंगे?’ इस पर बिग बी हंसते हैं और बेटे का चेहरा देख रहे होते हैं।

Kanguva BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘कंगुवा’ का बुरा हाल, बजट निकालना भी लग रहा मुश्किल, मंगलवार को 69% गिरावट