सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को होस्ट कर रहे हैं। वो इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स से मजेदार बातें करते हैं और खुद से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाते रहते हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। अब इसी कड़ी को बढ़ाते हुए बिग बी ने अपने एक सपने के बारे में बताया, जो उनके लंबे पैरों की वजह से टूट गया वरना आज वो फिल्मों में अभिनय नहीं बल्कि कहीं और ही होते। ऐसे में चलिए बताते हैं कि आखिर बिग बी का वो सपना क्या था?
दरअसल, अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट जितेंद्र कुमार होते हैं, जो कि मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन्स में सीनियर अकाउंटेंट हैं। इसपर बिग बी उनसे पूछते हैं कि वो हमेशा से ही अकाउंटेंट बनना चाहते थे तो इस सवाल पर उनका जवाब होता है, ‘नहीं… मैं हमेशा से ही एयरफोर्स में जाना चाहता था। मैंने NDA के एग्जाम भी दिए हैं।’ जितेंद्र की बात सुनने के बाद बिग बी भी इस पर फौरन रिप्लाई देते हैं कि वो भी एयरफोर्स में जाना चाहते थे।
रिजेक्ट हो गए थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बताते हैं, ‘जब मैं भी स्कूल से पास हुआ था तो मुझे नहीं पता था कि क्या करना। मैं परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। हमारे घर के पास आर्मी के मेजर जनरल रहते थे। एकदिन वो हमारे घर आए और पापा से मुझे आर्मी में एक बड़ा ऑफिसर बनाने के लिए भेजने के लिए कहा लेकिन मैं एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहता था और कुछ नहीं हुआ।’ इसके बाद बिग बी ने इसकी वजह का भी खुलासा किया कि आखिर वो क्यों इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने में असफल हुए। बिग बी आगे बताते हैं, ‘जब मैं इंटरव्यू के लिए गया तो उन्होंने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मेरे पैर ज्यादा लंबे हैं और मैं एयरफोर्स के लिए इलिजिबल नहीं हूं।’
1969 से बॉलीवुड में की करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी लेकिन, उन्हें राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ में साल 1971 में नोटिस किया था। सदी के महानायक ने अपने 54 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘गणपत’ में नजर आ रहे हैं। इसे 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया है।