सदी के महनायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कुछ समय से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इन दिनों वो इस शो के जूनियर एपिसोड को होस्ट कर रहे हैं। ‘केबीसी’ के सेट पर अक्सर देखा जा जाता है कि एक्टर अपने और परिवार से जुड़े दिलचस्प किस्से, कहानियां सुनाते हैं। इसी बीच अब बिग बी ने हाल ही के एपिसोड में जूनियर कंटेस्टेंट से दो तुलु शब्द सीखे। इसे सीखने के बाद वो काफी एक्साइटेड दिखे और ऐश्वर्या राय का नाम लेकर कहा कि वो घर जाकर उनसे कहेंगे कि उन्होंने उनके लिए दो शब्द सीखे हैं।

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का नया एपिसोड कंटेस्टेंट प्रतिष्ठा शेट्टी के साथ शुरू होता है। अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं। वो बड़ी एक्साइटमेंट के साथ शो को शुरू करते हैं। एपिसोड शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट के पिता उन्हें अपनी मातृभाषा में शुभकामनाएं देते हैं। प्रतिष्ठा के पिता उन्हें ‘कुद्रे’ कहते हैं। इसका तुलु (कन्नड़) में अर्थ घोड़ा होता है। बिग बी इसे देखकर काफी शॉक्ड रह जाते हैं। इस पर प्रतिष्ठा अमिताभ बच्चन को बताती हैं कि उनके पिता उन्हें कुद्रे और कट्टे (गधे) कहकर बुलाते रहते हैं। ये जानकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं और वो उनके माता-पिता को तुलु में दो शब्द सिखाने के लिए धन्यवाद कहते हैं। क्योंकि उनकी बहू ऐश्वर्या राय भी तुलु हैं।

बहू को लेकर क्या बोले आमिताभ बच्चन?

अमिताभ बच्चन तुलु के दो शब्द सीखने के बाद सभी का धन्यवाद करने के साथ ही कहते हैं, ‘ये तुलु है ना। आज मैं भी घर जाकर तुलु के दो शब्द बोल सकूंगा। क्योंकि हमारी बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन जो हैं वो भी तुलु हैं।’ इसके साथ ही एक्टर कहते हैं कि वो उनको तो ये शब्द बोल नहीं सकते पर हम दो शब्द सीखकर आए हैं। इसके बाद बिग बी ने प्रतिष्ठा के पिता से अनुरोध किया कि वो उन्हें कुद्रा और कट्टा कहकर ना बुलाएं। फिर उनके पिता बताते हैं कि वो प्रतिष्ठा को प्रति भी रहते हैं। ये नाम अमिताभ बच्चन को पसंद भी आता है।

प्रभास-दीपिका के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

इसके अलावा अगर अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘गणपत’ में देखा गया था। इसमें वो टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘सेक्शन 84’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ है। ‘कल्कि’ जरिए बिग बी दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।