शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के स्पेशल एपिसोड ‘शानदार शुक्रवार’ में इस हफ्ते हेमा मालिनी आने वाली हैं। खास बात ये है कि शो पर हेमा मालिनी के साथ फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी होंगे। ऐसे में केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी हॉटसीट पर बैठ कर मुश्किल सवालों के जवाब भी देंगे। वहीं हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और रमेश सिप्पी तीनों मिलकर शोले री-यूनियन भी करते दिखेंगे। ऐसे में तीनों ‘शोले’ के सेट से ढेरों किस्से दर्शकों को सुनाते दिखेंगे।
अमिताभ बच्चन के शो केबीसी से एक नया प्रोमो सामने आया है। सोनी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम से शेयर किए गए टीजर में अमिताभ बच्चन एक किस्से का जिक्र करते हैं जो कि फिल्म ‘शोले’ के दौरान का है। इसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं कि धर्मेंद्र इसे देखेंगे तो उन्हें पीटेंगे। अमिताभ बच्चन की इस बात पर हेमा मालिनी भी हामी भरती हैं और कहती हैं कि वह सही कह रहे हैं।
टीजर में अमिताभ बच्चन रमेश सिप्पी से सवाल करते हुए दिखते हैं कि- जय और वीरू के लिए आपने कैसे सोचा? इस पर रमेश सिप्पी बताते हैं कि- ‘आनंद’ में आपने बहुत बढ़िया काम किया था। ‘बॉम्बे टु गोवा’ में आपने बहुत लाइट रोल किया। ऐसे में मुझे लगा कि आप कोई भी किरदार बहुत अच्छे से निभा सकते हैं। रमेश सिप्पी की बात सुन कर अमिताभ बच्चन कहने लगे-‘मेरे बारे में आपको ऐसा लगा?’ इस बात को सुन कर अमिताभ बच्चन बहुत खुश नजर आए। (तुम्हारा नाम क्या है बसंती? केबीसी में अमिताभ बच्चन ने किया सवाल तो हेमा मालिनी ने यूं दिया ज़वाब)
अमिताभ बच्चन इस दौरान हेमा मालिनी से एक पर्सनल सवाल करते भी दिखे। अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी ने पूछा कि वह अपने क्लच बैग में क्या रखती हैं? केबीसी के एक प्रोमो में अमिताभ ने हेमा से पूछा- ‘हम अक्सर देखते हैं कि घर से बाहर निकलते हुए महिलाएं एक छोटा-सा क्लच बैग लेकर निकलती हैं। तो उसमें ऐसा क्या-क्या रखा जाता है क्योंकि वो आकार में तो बहुत छोटा होता है।’
इस पर हेमा मालिनी जवाब देती हैं- ‘उसमें आमतौर पर कंघी रखी जाती है। लिप्स्टिक होती है और थोड़े बहुत पैसे होते हैं।’ एक्ट्रेस का ये जवाब सुन अमिताभ सोच में पड़ जाते हैं और पूछते हैं, ‘आमतौर पर आप लोग तो मेकअप करके घर से बाहर निकलती हैं तो ऐसी क्या जरूरत पड़ जाती है कि इतने छोटे से बैग में ये सब सामान रखना पड़े।’’