Amitabh Bachchan, KBC 11: सोनी एंटरटेनमेंट के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11वां सीजन दर्शकों के सामने आने वाला है। इस शो के दर्शक केबीसी 11 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो लीजिए अब इस शो की तारीख और समय दोनों की जानकारी सामने आ चुकी है। शो केबीसी इस महीने यानी 19 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। रात 9 बजे इस शो को आप अपने टीवी सेट्स पर देख सकेंगे। सोमवार से शुक्रवार हर रात इस गेम शो को दर्शक देख पाएंगे। इस बार भी शो में अमिताभ बच्चन ‘देवीयों और सज्जों’ कहकर ऑडियंस को संबोधित करेंगे।
कुछ देर पहले ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने ऑफीशियल इंस्टापेज से इस बारे में जानकारी दी है। एक प्रोमो जारी करते हुए इस बारे में ऐलान किया गया है कि शो की शुरुआत कब से होने जा रही है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन सूट बूट पहने टिपटॉप होकर कहते हैं- ‘सोनी वालों ने सब नया बनाया है। जब सेट पर इतना स्टाइल है तो मेरी एंट्री भी स्टाइलिश होनी चाहिए।’ बिग बी आगे कहते हैं- बहुत मजा आएगा 19 तारीख को। जब आप और हम मिलकर खेलेंगे कौन बनेगा करौड़पति रात नौ बजे सिर्फ सोनी पर।’
बता दें, इस शो के पिछले 10 सीजन बेहद शानदार रहे हैं। KBC गेम शो दर्शक बहुत पसंद करते हैं। कई लोगों की जिंदगी इस शो ने बनाई है और फर्श से अर्श पर ले गया है। हर सीजन में एक विनर होता है जो अधिक से अधिक रकम लेकर शो से बाहर जाता है। KBC 10 की विनर बिनीता जैन थीं। तो केबीसी 9 की विनर भी एक महिला ही थीं यानी अनामिका मजूमदाक। शो साथ ही बहुत अच्छा मैसेज भी देता है कि ज्ञान से समानता संभव है।